Viral Jokes : आज के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास इतना समय नहीं होता है कि भी एक घंटे बैठकर कुछ फनी विडियो या मूवी देखे. लेकिन अच्छी सेहत के लिए इंसान का खुश रहना बहुत जरूरी है. अगर आपका मन प्रसन्न नहीं है तो आपको किसी काम में मन नहीं लगेगा साथ ही आपको मिनट मिनट में गुस्सा आने लगेगा. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने काम से 2 मिनट का समय खुद के लिए निकलकर हंसे. हसने से इंसान का माइंड फ्रेश होता है और किसी काम को करने में मन भी लगता है. ऐसे में आज हम इन्हीं परेशानियों को दूर करने के लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद आप खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे.
मरीज – मुझे बीमारी है कि खाना खाने के बाद भूख नहीं लगती है,
सोने के बाद नींद नहीं आती, काम करू तो थक जाता हूं.
डॉक्टर – तुमको बहुत बड़ी बीमारी है, एक कम करो सारी रात धूप में बैठ जाओ जल्दी ठीक हो जाओगे.
ये भी पढ़ें : Eye Makeup : राखी पर दिखना चाहती है खूबसूरत तो ऐसे करें आंखों का मेकअप, नहीं हटेंगी किसी की नजरें
पिंटू के रोने पर उसके पापा बोले
पिंटू के पापा – अजी सुनते हो पप्पू रो रहा है
मां – मैं खाना बनाऊं या काम करूं, मैं दहेज में नहीं लाई थी, जैसे चुप करना है कराओ
पिंटू के पापा – मैं भी कौन सा बारात में लाया था रहने दो खुद ही चुप हो जाएगा…
चिंटू सब्जी लेने गया
सब्जी वाला सब्जी पर पानी छिड़क रहा था,
चिंटू काफी इंतजार करता रहा,
जब काफी देर हो गई तो चिंटू ने कहा,
अगर आपको सब्जी को होश आ गई हो तो एक किलो भिंडी तोल दो…
कंजूस (दुकानदार से)- एक नया टूथ ब्रश देना मेरे ब्रश का एक बाल टूट गया है,
दुकानदार (कंजूस से)- आप नया ब्रश क्यों ले रहे हो एक ही तो बाल टूटा है.
कंजूस (दुकानदार से) – जो बाल टूटा वो मेरे ब्रश का आखिरी बाल था..
जज – तो तुमने कल मिस्टर खन्ना पर जानलेवा हमला किया,
मित्तल – कौन साला यह कहता है?
जज – तुमने मुझे साला कहकर कोर्ट का अपमान किया है,
मित्तल – सर, मैने आपको साला नहीं कहा है, मैंने तो कहा कि कौन सा लॉ कहता है.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें