Dengue Virus Remedies: डेंगू एक वायरल संक्रमित बीमारी है जो देशभर में तेजी से फैल रहा है. खासकर राजधानी दिल्ली में इसके मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. हालांकि उचित इलाज से मरीज को जल्द ही रहता भी मिल जा रही है. आइए जानते हैं डेंगू के शुरुआती लक्षण और उनके बचाव के बारे में…
वायरल डेंगू से ग्रसित हो रहे ये लोग
देश भर में तेजी से फैल रहा डेंगू लोगों को तेजी से चपेट में ले रहा है. कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग तेजी से डेंगू से संक्रमित हो रहे हैं. खासकर सही तरीके से खानपान का ध्यान ना रखना और अपने परिवेश को गंदा रखने वाले लोग भी इस वायरल बीमारी की चपेट में आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: इन गंभीर बीमारियों के लिए रामबाण है आंवाला, ऐसे सेवन से शुगर भी रहेगा कंट्रोल, पढ़ें
इन लक्षणों से डेंगू की करें पहचान
डेंगू से संक्रमित व्यक्ति को शुरुआती में बुखार के लक्षण दिखाई देते हैं लेकिन बाद में शरीर में तेज जकड़न के साथ सिर में तेज दर्द, आंखों में दर्द, उल्टी, थकान और कमजोरी की समस्या होने लगती हैं.
डेंगू से पीड़ित मरीजों को खिलाएं ये चीजें
डेंगू बुखार से ग्रसित व्यक्तियों को अपने डाइट पर बेहद ही ध्यान देने की आवश्यकता होती है. एक रिपोर्ट के अनुसार कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग इस बीमारी की सबसे ज्यादा चपेट में आ रहे हैं. डेंगू ग्रसित व्यक्तियों को पोषक तत्वों, विटामिन और प्रोटीन से भरपूर आहार लेना चाहिए. हरी साग सब्जियां, फल, डेयरी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से निजात पाया जाता है.
डेंगू से छुटकारा के लिए करें ये काम
• अपने आसपास के परिवेश में साफ सफाई रखें.
• घर से बाहर निकलते समय पूरे बॉडी को ढंक कर निकलें.
• शाम होते ही घर की सभी खिड़कियों को बंद कर दें.
• रात में सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें.
• इम्यूनिटी बूस्ट करने वाले खाद्य पदार्थों का अत्यधिक मात्रा में सेवन करें.
नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें