Silver Cleaning: आज लोगों के घरों में चांदी के बर्तन पुराने गहने (ज्वेलरी) जैसे कुछ चीजें पड़ी हुई है. लेकिन उसको यूज में न लेने की वजह से उसपर काली परत जम गई है. तो इस दिवाली आप उन बर्तन और ज्वेलरी को इस्तेमाल कर सकते हैं. रही बात सफाई की तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू टिप्स बताने वाले हैं. जिसकी मदद से आप उसे कुछ ही मिनटों में पुरानी जैसी चमक दे सकते हैं.
वॉशिंग पॉडर का करें इस्तेमाल
चांदी के बर्तन और ज्वेलरी की सफाई के लिए आप वाशिंग पाउडर को इस्तेमाल में ले सकते हैं. उसके लिए आप गर्म पानी करने और उसमें वाशिंग पाउडर मिलाकर कुछ समय के लिए भीगा दें और कुछ समय के लिए उसे वैसे ही छोड़ दें इसके बाद उसे ब्रश से रगड़ कर पानी से साफ कर ले अब आप देखेंगे की चांदी के ऊपर जमी परत दूर हो जायेगी.
सिरका का करें इस्तेमाल
चांदी के बर्तन और ज्वेलरी की सफाई के लिए आप सिरका का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप एक बर्तन में विनेगर यानी सिरका मिला ले और उसमें कुछ घंटे के लिए चांदी के बर्तन और ज्वेलरी को भोगों दें. इसके बाद उसे निकालकर पानी से साफ कर लें.
ये भी पढ़ें: टॉयलेट की फर्श पर जमे जिद्दी दाग मिनटों में हो जायेंगे छूमंतर, बस सफाई में शामिल कर लें ये 2 चीजें
केचअप से भी कर सकते हैं साफ
चांदी के बर्तन और ज्वेलरी की सफाई के लिए आप केचअप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक बर्तन में किचन को लेना होगा और चांदी के बर्तन या ज्वेलरी पर करीब 15 मिनट तक एक मुलायम कपड़े से हल्के हाथ रगड़ना होगा. अब कुछ समय बाद उसे पानी से धो दें. जिसके बाद देखेंगे कि आपका बर्तन और ज्वेलरी पुराने जैसी चमक में वापस आ जाएगा.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें