Silver Anklet Designs : शादियों का सीजन स्टार्ट हो गया है. इसमें महिलाएं खूब सजना संवरना पसंद करती है. ताकि, वह उस भिड़ में सबसे अलग दिखे. वैसे तो महिलाओं को आभूषण पहनना बहुत पसंद होता है. लेकिन उनमें कुछ ऐसे आभूषण हैं जो प्राचीन काल के समय से ही महिलाओं की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पहना जाता है. जिसमें एक नाम पायल का भी है.
उस समय शादी शुदा महिलाओं की पहचान पायल से भी की जाती है, जिस वजह से पायल का महत्व कई गुना बढ़ गया है. हालंकि, आज मार्केट में ऐसे कई ट्रेंडी और लेटेस्ट डिजाइंस मौजूद है,जो खूबसूरत होने के साथ कमाल डिजाइंस के साथ आती है. ऐसे में अगर आपको भी पायल पहनना पसंद है, तो आप इस पायल पर एक नजर डाल सकती हैं. यकीन मानिए ये न्यू कलेक्शन आपको बेहद ही पसंद आयेंगे.
चांदी की चौड़ी पायल डिजाइन
अगर आप शादी के समय खुद के पहनने के लिए बढ़िया पायल खरीदना चाह रही हैं तो यह डिजाइन आपके लिए बेस्ट हो सकता है, क्योंकि, यह दिखने में काफी भारी और चौड़ा है, जिसे आप ट्रेडिशनल लुक के साथ कैरी कर सकती हैं. इसको पहनने के बाद आपके पैरों की चमक कई गुना बढ़ जायेगी.
ये भी पढ़ें: Cup Cake Recipe for Mother : इस मदर्स डे पर कप केक बनाकर अपनी मां को कराइए स्पेशल फील, खाकर मां हो जाएंगी एकदम खुश
Silver Anklet Designs : फुल डिजाइन चांदी की पायल
अगर आप डेली यूज के लिए पायल खरीदना चाह रही हैं तो यह हल्का पायल आपके लिए बेस्ट हो सकता है. आप इसे आसानी से घर पर पहन सकती है. और खास बात यह है कि इसे पहनने के बाद आपको किसी भी तरह का दिक्कत नहीं होगा.
Silver Anklet Designs : मोर डिजाइन पायल
इन दिनों मोर डिजाइन वाला पायल काफी ट्रेंड में है. महिलाएं इस डिजाइन को दिल खोल कर खरीद रही हैं, ऐसे में अगर आप अपने लिए कुछ नया खरीदना चाहती हैं तो ये डिजाइन बिलकुल परफेक्ट होगा. क्योंकि आप इसे ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ साथ वेस्टर्न पर भी पहन सकती हैं.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें