देश भर में मानसून का सीजन चल रहा है ऐसे में इस सुहाने सीजन के साथ-साथ कई बीमारियां भी तेजी से फैल रही है. बीते कुछ दिनों में देश भर के अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग शहरों में डेंगू (Dengue) के मामले तेजी से देखने को मिले हैं. इतना ही नहीं डेंगू ने कई लोगों को अपने चपेट में भी ले लिया है. इसी बीच डेंगू को लेकर एक स्टडी सामने आई है. जिसमें इसको लेकर कई बड़े कुला से किए गए हैं और तेजी से फैल रहे मामले की वजह भी बताई गई है.
दरअसल, हालिया स्टडी में पाया गया कि डेंगू (Dengue) का वायरल गम और अधिक तापमान में तेजी से फैल रहा है. कहां गया कि जब डेंगू वायरस अधिक से अधिक तापमान के संपर्क में आता है तो यह उतना ही खतरनाक हो जाता है. यही वजह होती है कि लोग अपने शरीर को काबू में नहीं कर पाते हैं और धीरे-धीरे उनका शरीर टूटता जाता है एक समय ऐसा आता है कि उनकी मौत हो जाती है.
क्या कुछ कहा गया स्टडी में ?
स्टडी के मुताबिक, पाया गया कि गर्म तापमान होने की वजह से यह वाइरस मच्छरों में तेजी से फैल रहा है. जिसकी वजह से इंसानों में भी यह अपना रूप तेजी से दिख रहा है. दरअसल इस स्टडी में पाया गया की सबसे पहले चौहान पर किया गया शोध में अधिक तापमान के कारण वायरस में मजबूत वर्जन में चौहान का खून वायरल लोड से बहुत अधिक बढ़ गया था. जिसकी वजह से उसके लिवर, किडनी और दिल जैसे महत्वपूर्ण अंगों पर गहरा प्रभाव देखने को मिला. यही वजह होती है कि कई बार डेंगू से पीड़ित मरीजों की मौत भी हो जाती है.
डेंगू (Dengue) के सामान्य लक्षण क्या हैं?
• आंखों में दर्द
• हल्का बुखार
• हल्की सांस फूलना
• गले में दर्द
• सुजन ग्रंथियां
• शरीर में दर्द
• बार-बार दस्त आना
• उल्टी करना
• गले में दर्द होना.
डेंगू (Dengue) के जटिल लक्षण क्या हैं?
• आंखें पीली पड़ जाना
• हाई ग्रेड फीवर कमजोरी
• डिहाइड्रेशन
• थकान
• पेट में तेज दर्द
• लगातार उल्टी और दस्त होना
• ब्लड प्रेशर में गिरावट
• प्लेटलेट काउंट में कमी