Teachers day 2023 : हमारे देश में शिक्षक को भगवान का दर्जा दिया जाता है. इस दुनिया में माता पिता के बाद एक गुरु ही होते हैं जो निस्वार्थ भाव से जीवन में सफलता के मार्ग पर चलना सीखते हैं. ये बच्चों को पढ़ाने के साथ साथ उसे छोटे पौधों की तरह सींच कर मुकाम पर पहुंचाने का प्रयास करते हैं. शिक्षकों के इसी प्रयास को मान सम्मान देने के लिए टीचर्स डे मनाए जाते हैं..
आपको बता दें, हर साल देश भर में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इस दिन को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष में मनाया जाता है. डॉक्टर राधाकृष्णन न केवल एक अच्छे गुरु थे बल्कि वे आजाद भारत के उपराष्ट्रपति और भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे. दिलचस्प बात ये है कि पूरी दुनिया में टीचर्स डे 5 अक्टूबर को मनाया जाता है केवल भारत देश में ही शिक्षक दिवस को इस खास दिन पर मनाया जाता है. ऐसे में अगर आप भी अपने गुरु का आभार व्यक्त करना चाहते हैं, या अपने जीवन में उनकी अहमियत को बताना चाहते हैं तो आप उन्हें कुछ खास मैसेजेस भेज सकते हैं. इन संदेशों को पढ़ते ही उनके चेहरे पर मुस्कान आ जायेगा..
ये भी पढ़ें : Janmashtami Decoration Ideas : श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर ऐसे सजाएं पूजा घर, हर कोई देखते ही रह जायेगा
Teachers day 2023
रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरु को मैं प्रणाम करती हूं
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का रखते हैं हुनर
ऐसे टीचर्स को मैं दिल से सलाम करती हूं!!
जल जाता है वह दिए की तरह
कई जीवन रोशन कर जाता है
कुछ इसी तरह से हर गुरु
अपना फर्ज निभाता है..
हैप्पी टीचर्स डे!!
गुरु तेरे उपकार का
कैसे चुकाऊ मैं मोल
लाख कीमती धन भला
गुरु है मेरे सबसे अनमोल!!
अक्षर अक्षर हमें सिखाते
शब्द शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डांट से
जीवन जीना हमें सिखाते
हैप्पी टीचर्स डे
साक्षर हमें बनाते हैं
जीवन क्या है समझते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर
तो साहस बढ़ाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही शिक्षक कहलाते हैं..
हैप्पी टीचर्स डे!!!
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें