Relationship Tips: आज के समय में एक छोटी सी गलती भी सालों से चल रहे रिलेशन को खोखला करने के लिए काफी है। वैसे तो कहा जाता है कि हर एक रिलेशनशिप में समय विश्वास और प्रयास यह तीन चीज हमेशा जरूरी होते हैं जिससे आपका रिश्ता मजबूत होता है। अगर आपका पार्टनर रिश्ते को बनाए रखने के लिए हर प्रयास कर रहा है तो यह बहुत जरूरी है। कई बार ऐसा होता है कि आप या फिर आपका पार्टनर एक ही गलती को बार-बार दोहराने लग जाते हैं ऐसा अनजाने में होता है जिससे कि आपका रिश्ता कमजोर पर नहीं लग जाता है। ऐसे में रिलेशनशिप की चार बातें आपके रिश्ते को धीरे-धीरे खत्म कर देती हैं और पार्टनर से दूरी पढ़ने लग जाती है इसलिए रिश्ते में इस साइलेंट किलर से हमेशा बचकर रहें।
आपके रिलेशनशिप को खोखला कर देती है यह बातें
परवाह न करना
एक रिश्ते में, आपका साथी आपसे अपेक्षा करता है कि आप उनकी देखभाल करें। एक दूसरे का समर्थन। प्यार के साथ-साथ देखभाल और इंसानियत का रिश्ता भी होना चाहिए। लेकिन आपका ध्यान न रखना रिश्ते को ख़त्म कर सकता है। जैसे अगर वह बीमार है लेकिन आप उसकी परवाह किए बिना या उसकी चिंता किए बिना अपने काम में व्यस्त हैं या झगड़े के बाद आप अपने साथी से खाने के लिए भी नहीं पूछते हैं।
भावनाएं न दिखाना
प्यार को कभी-कभी बोलने और बताने की जरूरत होती है। अगर आप अपने पार्टनर को अपनी भावनाएं नहीं बता पाते हैं तो आप दोनों के बीच गलतफहमी हो सकती है। आपके पार्टनर को लग सकता है कि आप उनसे खुश नहीं हैं या उनसे दूरी बनाना चाहते हैं। बैठो और बात करो. उनकी भावना को समझें और अपनी भावनाओं को व्यक्त करें।
बातों को सोचते रहना
अक्सर पार्टनर के बीच झगड़ा होता रहता है, लेकिन जल्द ही झगड़े को सुलझाने की कोशिश करें। भले ही मामला न सुलझ पाए, लेकिन रिश्ते को कोल्ड वॉर में न बदलने दें। चीज़ों को बाहर खींचने या एक ही चीज़ को कई दिनों तक बार-बार दोहराने से आपका साथी आपसे बात करना बंद कर सकता है।
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें