Problem of Chapped Lips: होंठ शरीर का एक ऐसा अंग है जो चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा देता है. सर्दी के दिनों में होंठ के फटने की समस्या बढ़ जाती है. कई बार ड्राइनेस अधिक होने के कारण होठों से खून भी आने लगती है. हालांकि कुछ खास तरह के आयुर्वेदिक और घरेलू चीजों के इस्तेमाल से फटे होठों की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. आइए जानते हैं…
फटे होठों पर लगाएं बादाम का तेल
बादाम के तेल में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं सर्दी के दिनों में होठों पर बादाम के तेल के इस्तेमाल से ड्राइनेस की समस्या खत्म होती है. उंगली पर हल्के से बादाम तेल लेकर होठों पर 5 मिनट तक मसाज करने से होंठों की स्कीम मुलायम होती है.
फटे होठों पर करें हल्दी का इस्तेमाल
हल्दी में कई तरह के एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो फटे होठों के लिए बेहद ही फायदेमंद होते हैं. हल्दी को दूध के साथ मिलकर होठों पर लगाने से खून आने की समस्या खत्म होती है. सर्दी के दिनों में कच्ची हल्दी को पीसकर दूध में मिलाकर पीने से भी होठों के फटने की समस्या खत्म होती है.
ये भी पढ़ें: सेहत का खजाना है मूंगफली, सर्दियों में खाने से वजन भी रहेगा कंट्रोल
फटे होठों पर लगाए शहद
सर्दी के दिनों में ड्राइनेस के कारण होठों में कई तरह की पोषक तत्वों की कमी हो जाती है जिससे होंठ फटने लगते हैं. फटे होठों पर शहद के इस्तेमाल से ड्राइनेस की समस्या खत्म होती है.
फटे होठों पर लगाए नारियल तेल
नारियल के तेल में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो होठों को मुलायम बनाते हैं. सर्दी के दिनों में होठों पर पड़ी दरारों को खत्म करने के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल किया जाता है.
नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें