Potato for Skin Health: गलत ब्यूटी प्रोडक्ट्स और लाइफस्टाइल में बदलाव के कारण त्वचा में कई तरह के परिवर्तन होने लगते हैं. त्वचा की खूबसूरती के लिए लोग कई तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आलू के इस्तेमाल से आप त्वचा को लंबे समय के लिए दाग-धब्बे से छुटकारा दिला सकते हैं. आईए जानते हैं आलू के त्वचा पर इस्तेमाल के सही तरीके…
आलू का रस त्वचा के लिए फायदेमंद
आलू में कई तरह के एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो त्वचा के लिए बेहद ही फायदेमंद होते हैं. आलू के रस को त्वचा पर लगाने से बैक्टीरिया मर जाते हैं जिससे त्वचा खूबसूरत दिखने लगती है. आलू के रस को तैयार करने के लिए मिक्सी में अच्छे से पीस लेना चाहिए. फिर उसे कॉटन की सहायता से गर्दन या चेहरे पर लगाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: आंखों की रोशनी को कमजोर बनाता है आलू, ऐसे करें बचाव
आलू और एलोवेरा का पेस्ट
- आलू और एलोवेरा की पेस्ट को तैयार करने के लिए आलू को मिक्सी में अच्छे से पीस लेना चाहिए.
- मिक्सी में पीसने के बाद उसमें दो चम्मच एलोवेरा अच्छे से मिला लेना चाहिए.
- एलोवेरा को अच्छे से मिलने के बाद उसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक छोड़ देना चाहिए.
- आलू और एलोवेरा के पेस्ट को हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल किया जा सकता है.
आलू और दही का पेस्ट
- आलू और दही के पेस्ट को तैयार करने के लिए आलू को अच्छे से पीसने के बाद उसमें हल्की मात्रा में दही मिल लेना चाहिए.
- दही और एलोवेरा के मिश्रण को चेहरे पर लगाने के बाद 15-20 मिनट तक छोड़ देना चाहिए.
- दही और एलोवेरा के पेस्ट को अच्छे से सूख जाने के बाद उसे हल्के गुनगुने पानी से धो लेना चाहिए.
- हल्के गुनगुने पानी से धोने के बाद चेहरे पर शानदार खूबसूरती वापस आती है.
नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें