Mosambi Juice Benefits : गर्मियों के मौसम में लोगों को सबसे अधिक चिंता खाने पीने को लेकर बनी रहती है कि ऐसा क्या खाएं कि पूरे दिन हमारा शरीर हाइड्रेट रह सके. ज्यादातर लोग इस मौसम में ऑयली फूड न खाकर फल, सब्जियों का सेवन करना पसंद करते हैं, क्योंकि ये सभी गर्मी के दिनों के हमारे शरीर को ठंडक पहुंचाता है. इस मौसम में कई लोग मौसमी के जूस का सेवन करते हैं. मौसमी का जूस सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है.
मौसमी की तासीर ठंडी होती है, जिस वजह से इसे सेवन करने लोगों का माइंड फ्रेश और बॉडी हाइड्रेट रहता है. इसमें पोटेशियम, विटामिन सी, जिंक, कैल्शियम, फाइबर, कॉपर और आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो दाग धब्बों और पिंपल्स जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. साथ ही इसके सेवन से कई और बीमारियों का अंत होता है.
Mosambi Juice Benefits:
वजन को करता है कम
अगर आप बढ़ते वजन से परेशान हो गए हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपके लिए मौसमी का जूस बेस्ट ऑप्शन होगा. मौसमी के जूस में पानी और शहद मिलाकर सुबह पीने से वजन घटाने में मदद मिलती है.
ये भी पढ़ें : Carrot Juice Benefits : आंखों की रौशनी बढ़ाने के साथ इन बीमारियों में फायदेमंद है गाजर का जूस, जानें गजब के फायदे
दाग-धब्बे और पिंपल की समस्या से दिलाएगा छुटकारा
मौसमी में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट जैसे तत्व पाए जाते हैं जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है. रोजाना इसके सेवन से स्किन पर हो रहे दाग-धब्बे और पिंपल की समस्या खत्म हो जाती है.
Mosambi Juice Benefits: पाचन क्रिया के लिए है फायदेमंद
मौसमी में फ्लेवोनोइड्स पाया जाता है जो पाचन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में सहायक है. अगर आपको कब्ज,अपच और गैस बनना जैसे समस्या से जूझ रहे हैं तो आप मौसमी के जूस का सेवन कर सकते हैं.
Mosambi Juice Benefits: इम्यूनिटी को करता है बूस्ट
मौसमी में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो इम्यून सिस्टम को स्ट्रॉन्ग बनाता है. इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए रोजाना सुबह खाली पेट मौसमी के जूस का सेवन करें. इससे वायरल इंफेक्शन का खतरा कम होता है.
Note: इस लेख में दी गयी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है, Bloggistan इसकी पुष्टि नहीं करता है, इसलिए इसको अजमाने से पहले सम्बंधित डॉक्टरों से सलाह अवश्य लें.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें