Mehndi for Sawan : सावन शुरू होते ही महिलाएं, लड़कियां अपने हाथों पर मेंहदी लगाना शुरू कर देती है. हिंदू धर्म में इस महीने में मेंहदी लगाना शुभ माना जाता है. वही, लड़कियां, महिलाएं कितना भी सुंदर मेकअप क्यों न कर लें लेकिन जब तक हाथ में मेंहदी न रचे, तब तक खूबसूरती फीकी ही लगती है. ऐसे में अगर आप भी सावन में अपने हथेली पर लगाने के लिए ट्रेंडी मेंहदी डिजाइन ढूंढ रहे हैं तो आप हमारे द्वारा दिखाए जा रहे कुछ डिजाइन से आइडिया ले सकते हैं.
Mehndi for Sawan : नाम वाली फ्लोरल मेहंदी डिजाइन
आजकल मार्केट में नाम वाली फ्लोरल मेहंदी का डिजाइन काफी ट्रेंड कर रहा है. इसमें महिलाएं अपने पति का नाम हथेली पर लिखवाती है. किंतु आप चाहे तो भगवान शिव का नाम लिखवा सकती है. ये डिजाइन देखने में काफी अट्रैक्टिव और जरा हटकर लगती हैं. इनमें आप अपनी पसंद से पत्तियां और बेल वाला डिजाइन भी बनवा सकती हैं.
ये भी पढ़ें : Monsoon Fitness Tips : मानसून में इन टिप्स को फॉलो कर खुद को रखें फिट, माइंड भी रहेगा फ्रेश, जानें
गोल टिक्की वाला डिजाइन
अगर आपके पास कम समय है और खूबसूररत मेंहदी लगवाना चाहती हैं तो आपको ये डिजाइन ट्राई करना चाहिए. यह दिखने में जितना खूबसूरत लगता है उतना ही इसे उगाना आसान है.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें