Maharajas Express: भारत में रहने वाला शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जिसने कभी ट्रेन से सफर ना किया हो. आमतौर पर ट्रेन से सफर का नाम लेते ही हमारे दिमाग में एक पिक्चर बनती है कि, भीड़-भाड़ और लोगों से भरे ट्रेन के कोच.ट्रेन का सफर सुविधाजनक होने के साथ किफायती भी होता है.इसीलिए भारत में करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं.इसीलिए भारतीय रेलवे दुनिया के टॉप 3 बड़े नेटवर्क में शामिल हो चुका है. समय के साथ ट्रेन आधुनिक बनती जा रहीं हैं और उनकी स्पीड भी धीरे धीरे बढ़ती जा रही है.
वहीं अब अपने देश में कुछ ट्रेन ऐसी भी हैं, जिसमें किसी 5 स्टार होटल की तरह सुविधाएं मौजूद हैं.ऐसी ही एक लग्जरी ट्रेन का नाम है महाराजा एक्सप्रेस. इस ट्रेन को भारत की सबसे महंगी ट्रेनों में शामिल किया जाता है. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि, इस ट्रेन का किराया लाखों में है.
महाराजा एक्सप्रेस में 19 लाख का पैकेज
महाराजा एक्सप्रेस(Maharajas Express) ट्रेन, IRCTC यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन मैनेज करती है. नाम के मुताबिक इस सुपर लग्जरी ट्रेन में शाही इंतजाम हैं.जो आपको लग्जरी लाइफस्टाइल देगा. इसे देश की सबसे महंगी ट्रेन माना जाता है. ये स्पेशल ट्रेन 7 दिनों तक चार अलग रूटों पर जाती है.जिसमें ‘द इंडियन पैनरोमा’, ‘ट्रेजर्स ऑफ इंडिया’, ‘द इंडियन स्प्लेंडर’ और ‘द हेरिटेज ऑफ इंडिया’ रूट्स शामिल हैं. ट्रेन के अंदर आपको किसी 5 स्टार होटल की तरह फर्नीचर रखे मिलते हैं.
सिटिंग रूम में लग्जरी सोफा-टेबल रखा होता है.वहीं इसका बेडरूम आपको किसी लग्जरी होटल की याद दिलाता है.टीवी, क्लास वॉशरूम के साथ इसमें कई स्पेशल फीचर इसकी महंगी टिकट को जस्टिफाई करते हैं. लेकिन इसमें सफर करने के लिए आपको 19 लाख रुपये खर्च करने होंगे.
हवाई सफर से भी शानदार अनुभव
महाराजा एक्सप्रेस में सफर करना आपको लाइफटाइम याद रहेगा. इस ट्रेन में सबसे ज्यादा विदेशी सैलानी सफर करते हैं. उसकी बड़ी वजह है कि, ट्रेन में विश्व स्तरीय सुविधाओं के हाईजीन का विशेष ध्यान रखा जाता है. ऐसे समझिए इस ट्रेन में किसी भी इंटरनेशनल फ्लाइट जैसी सुविधाएं मिलती हैं.जिससे आप भले ही सफर ट्रेन में कर रहे हों, लेकिन आपको फील हवाई सफर का आता है.इस सुपर स्पेशल ट्रेन के दरवाजों को एंटीक लुक दिया गया है.इसके अंदर के इंटीरियर डिजाइन को भी बहुत खास तरह से बनाया गया है.जिससे सफर करने वालों को महाराजा की तरफ अहसास हो.
ये भी पढ़ें : Broken Heart: मर्द को भी होता है दर्द, रोना कमजोरी की निशानी नहीं, जानें क्या कहती है स्टडी