Macaroni Pasta salad : क्या आपको भी फास्ट फूड खाना पसंद है? अगर हां और अब कुछ न्यू आइटम खाना चाह रहे हैं तो यह डिश आपके लिए परफेक्ट हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसे चाइनीज डिश के बारे में बताएंगे जिसे खाकर आपका मन प्रसन्न हो जायेगा. जी हां हम जिस डिश के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम मैक्रोनी पास्ता सलाद है. इसे बनाना काफी आसान है और यह खाने में भी बहुत टेस्टी लगता है. चलिए इसे बनाने की विधि जानते हैं..
Macaroni Pasta salad : आवश्यक सामग्री
उबले हुए पास्ता-मैक्रोनी – 2 कप
उबले हुए बीन्स – ½ कप
उबली हुई गाजर- ½ कप
कटा हुआ खीरा – 1
बादाम – ¼ कप
धनिया की पत्ती – 1 चम्मच
दही – 200 ग्राम
ये भी पढ़ें : Chocolate Banana Cake : घर पर बच्चों के लिए आसानी से बनाएं टेस्टी बनाना केक, हेल्थ रहेगा एकदम फिट, पढ़ें रेसिपी
बनाने की विधि
- मैक्रोनी पास्ता सलाद बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में पास्ता – मैक्रोनी डालकर उसे पानी में उबाल लें.
- जब पास्ता उबल जाए तो उसे पानी से निकालकर एक बर्तन में डाल लें.
- इसके बाद एक अलग बर्तन में कटी हुई सब्जियों को डाल कर उन्हें उबाल लें.
- अब एक दूसरे बर्तन में पास्ता – मैक्रोनी, भुना हुआ बादाम, कटी सब्जियां और दही डालें.
- इसके बाद इसमें कटा हुआ खीरा डालकर मिलाएं, आप चाहे तो थोड़े से टेस्ट के लिए इसमें नमक मिला सकते हैं.
- आपका टेस्टी नाश्ता तैयार है.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें