Lemon Turmeric Benefits: नींबू और हल्दी दोनों ही पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. इन दोनों का इस्तेमाल दादी, नानी के जमाने से होता चला आ रहा है. हल्दी और नींबू दोनों को मिलाकर सेवन करने से शरीर को कई तरह से फायदे मिलते हैं. इन दोनों में एंटी बायोटिक, एंटी ऑक्सीडेंट्स और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं. नींबू और हल्दी के मिश्रण में विटामिन ई, विटामिन सी, पोटैशियम और सोडियम जैसे न्यूट्रिएंट्स मौजूद होते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इन दोनों का एक साथ सेवन करने से शरीर को क्या क्या फायदे मिलते हैं.
तनाव दूर करने में मदद -Lemon Turmeric Benefits
अगर आप तनाव में रहते हैं तो आपको नींबू और हल्दी का सेवन करना चाहिए. ये ब्लड फ्लो को बेहतर बनाकर स्ट्रेस को दूर करने का काम करता है. साथ ही इसके सेवन से नींद भी अच्छी आती है.
वजन कम करने में सहायक-Lemon Turmeric Benefits
आप सब भी इस बात को भली भांति समझते होंगे कि, नींबू वजन कम करने के लिए कितना कारगर होता है.इसके मिश्रण भूख बढ़ाने का काम भी करता है. नींबू और हल्दी फैट को कम करने में मदद करते हैं. अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो गुनगुने पानी में हल्दी और नींबू मिलाकर पीएं. कुछ ही दिन में आपका वजन कम होता दिखाई पड़ेगा.
इम्यूनिटी को बूस्ट करता है
नींबू और हल्दी दोनों ही इम्यूनिटी बढ़ाने का काम करते हैं. इन दोनों को मिलाकर सेवन करने से शरीर को कई खतरनाक बीमारियों से लड़ने की ताकत मिलती है. इसमें मौजूद एंटी सेप्टिक और एंटी बायोटिक गुण संक्रामक बीमारियों को दूर करते हैं. ऐसे में आप चाहे तो इसका सेवन आसानी से कर सकते हैं.
हार्ट के लिए है फायदेमंद
आपकी जानकारी के लिए बता दें, नींबू और हल्दी का मिश्रण दिल के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसके सेवन से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनता है. ये हार्ट ब्लॉकेज का खतरा कम करते हैं. हल्दी और नींबू दोनों नसों को हेल्दी बनाने का भी काम करते हैं, जिससे हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें