Independence Day Quotes : आज यानी 15 अगस्त 1947 को हमारा देश भारत अग्रेजों से आजाद हुआ था. जिसके उपलक्ष में हम हर साल आजादी का जश्न मनाते हैं. आज पूरा देश आजादी का 77वें दिवस मना रहा है. ये दिन हमारे देश के उन वीर जवानों को समर्पित है जिन्होंने स्वतंत्रता पाने के लिए हंसते हंसते अपना प्राण न्योछावर कर दिया था. स्वतंत्रता दिवस पर हर कोई एक दूसरे को शुभकामाएं देगा. ऐसे में आप भी आपके आस पास के लोगों और परिवार वालों को कुछ खास संदेश दे भेज सकते हैं. जिसे पढ़कर उनमें अपने देश के प्रति प्रेम उमर उठेगा.
ये भी पढ़ें : Independence Day Songs : 15 अगस्त को अपने दोस्तों को भेजे ये सुपरहिट देशभक्ति सॉन्ग, भर जायेगा दिलों में जोश
Independence Day Quotes
तेरा मेरा रिश्ता कुछ ऐसा ही है ऐ वतन,
मैं जहाँ भी रहूँ तू मेरे दिल में बस्ता है..!
तिरंगा ही आन है तिरंगा ही शान है,
तिरंगा ही हम हिंदुस्तानियों की पहचान है.
जय हिंद..!!
ना ही मरेंगे धर्म के नाम पर,
ना ही जियेंगे धर्म के नाम पर,
हम तो बस जियेंगे हमारे वतन हिन्दुस्तान के नाम पर..!
आजादी का कोई मोल नहीं लगाया जा सकता,यह जीवन में साँस लेने जैसा है, तो क्या इंसान जीने के लिए इसका मूल्य नहीं चुकाएगा?”
महात्मा गांधी
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा
चमक रहा आसमा में देश का सितारा
आजादी के दिन आओ मिलके करें दुआ
कि बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा..!!
लड़े वो वीर जवानों की तरह
ठंडा खून फौलाद हुआ
मरते-मरते भी की मार गिराए
तभी तो देश आजाद हुआ..!!
सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निशचल, पावन, प्रेम पुराना
वो भारत देश हमारा है ..!!
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें