Ulcers on Feet: घर से बाहर जाते समय पैरों के आराम के लिए जूतों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार लंबे समय तक पहनने के कारण पैरों से गर्मी निकलने लगती है. गर्मी से निकलने वाले पसीनो के कारण पैरों में छालें बन जाते हैं. कुछ लोगों के तो जूतों से बदबू भी आने लगती है. आप इन छालों और बदबू को कुछ देशी उपाय से ठीक कर सकते हैं.
निम और हल्दी का पेस्ट
जूतों पहनने से पैरों पर पड़े छालों को ठीक करने के लिए नीम के पत्ते को पीसकर हल्दी के साथ मिलाकर लगाने से राहत मिलती है. नीम और हल्दी में पाए जाने वाले एंटी बैक्टेरियल गुण घावों को कम समय में भरने का काम करते हैं.
एलोवेरा जेल का प्रयोग
गर्मी में जूतों या सैंडल के कारण पैरों में पड़े छालों को खत्म करने के लिए एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. एलोवेरा के इस्तेमाल से तेज जलन और खुजली से राहत मिलती है.
ये भी पढ़ें : शादी या पार्टी में जाने से पहले हाथों पर ट्राई करें मेहंदी के ये नए डिजाइन, देखने वाले भी कहेंगे वाह!
टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल
टूथपेस्ट पैरों के छालों में जमें कीटाणुओं को मार देता है जिससे घाव जल्द ही भर जाता है. इसमें फ्लोराइड के गुण पाए जाते हैं जो तेज जलन से राहत दिलाते हैं. टूथपेस्ट के इस्तेमाल से पैरों के छालों को ठंडक महसूस होती है.
बर्फ के टूकडों का इस्तेमाल
तेज जलन और दर्द से राहत के लिए छालों पर बर्फ के टूकडों का भी इस्तेमाल किया जाता है. इससे राहत मिलती है. बर्फ का टूकडा़ लंबे समय तक जूते पहनने से बने छालों के दर्द से निजात दिलाने में कारगर होता है.
पैरों में छालें पड़ने के कारण
• जूते को अच्छे से साफ ना रखना
• एलर्जी की समस्या से ग्रस्त
• गीले जूतों का इस्तेमाल करना
• गंदे पैरों को बिना साफ किए जूते पहनना
• बढ़ते तापमान में जूते पहनना
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें