Haircut for women : लड़कियों की खूबसूरती का राज़ उनके बालों में छिपा होता है. बिना बाल लड़की सुंदर नहीं दिखती है. वहीं, मौजुदा समय में बढ़ते टेक्नोलॉजी और फैशन सेंस के कारण लोग हेयर पर काफी एक्सपेरिमेंट करते हैं लेकिन कई बार ये एक्सपेरिमेंट उन पर भारी पर जाता है. अब आप सोच रहे होंगे कैसे?
आपको बता दें, सबके चेहरे का आकार अलग अलग होता है लेकिन कुछ महिलाऐं देखा देखी कर दूसरो के जैसा हेयरस्टाइल करवा लेती हैं जो उनके ऊपर बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता है. जिसके बाद उन्हें काफी पछताना पड़ता है. ऐसे में जरूरी है कि हम अपने फेस के मुताबिक ही हेयरकट करवाएं, ताकि हमारा लुक बढ़िया लगे. आज के इस खबर में हम आपको बताएंगे कि किस चेहरे पर कैसा हेयरस्टाइल अच्छा लगेगा.
ये भी पढ़ें : Payal Designs : महिलाओं का दिल जीतने आ गया ये लेटेस्ट पायल के डिजाइंस,जम कर हो रही है खरीददारी
Haircut for women : राउंड शेप हेयरस्टाइल
जिन लड़कियों का चेहरा राउंड शेप में है उन्हें अपने बालों को आगे से छोटा और पीछे से लंबा रखना चाहिए. इससे उनका चेहरा अच्छी तरह बैलेंस होता है और लुक भी काफी परफेक्ट दिखता है. इसके अलावा इस तरह के हेयरस्टाइल साड़ी या सूट पर काफी आकर्षक लगता है.
Haircut for women : स्क्वायर शेप फेस का हेयरस्टाइल
जिन लड़कियों का फेस स्क्वायर शेप में होता है उनको अपने बालों को स्टेप कटवाना चाहिए. साथ ही साइड से पार्टीशन रखना चाहिए ताकि, उनका लुक और भी निखर कर सामने आए. इस तरह का हेयरस्टाइल वेस्टर्न आउटफिट पर काफी जचता है.
डायमंड शेप फेस वाले करें ये हेयरकट
जिन महिलाओं का फेस डायमंड शेप में है उनको अपने बाल हमेशा शॉर्ट रखना चाहिए क्योंकि इनके ऊपर लंबे बाल अच्छे नहीं लगते हैं. इसके साथ ही उन्हें अपने बालों को स्ट्रेट रखना चाहिए जिससे उनका लुक और भी आकर्षक लगे.
दिल के आकार वाले रखें ये हेयरस्टाइल
दिल के आकार वाले चेहरे पर मीडियम लेंथ के बाल अच्छे लगते हैं. साथ ही अगर इसमें थोड़ा सा कॉलर एड कर दिया जाए तो खूबसूरती निखर कर सामने आएगी. इसके अलावा ऐसे चेहरे वालो पर बाल हमेशा खुले ही अच्छे लगते हैं.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें