Gold Necklace Design : हम सभी जानते हैं कि महिलाओं को सजना संवरना कितना पसंद होता है. साथ ही उन्हें आभूषण का भी बहुत शौक होता है. वही उन्हें हर त्यौहार, पार्टी में गहनों को लेकर कन्फ्यूजन रहता है कि किस तरह एक नेकलेस पहनना ज्यादा सही होगा. ताकि उनका लुक वहां मौजूद सभी लोगों से अलग दिखें. ऐसे में आज हम आपको कुछ लेक्टेस्ट गोल्ड के नेकलेस के खूबसूरत डिजाइन दिखायेंगे जहां से आप आइडिया लेकर इन्हें खरीद सकती हैं. इस जेवर को पहनने के बाद आपके लुक में चार चांद लग जायेंगे.
Gold Necklace Design : जौधा हार
एक समय था जब जोधा हार का अलग ही क्रेज था. हर महिला के मुंह पर इस हार का नाम हुआ करता था. जोधा हार डिजाइन एक बहुत ही सुंदर हार है जिसे सोने के गहनों के साथ गले में पहना जा सकता है. इसे पहनने के बाद रानी वाली फीलिंग आती है और खूबसूरती खिल कर सामने आता है.
ये भी पढ़ें : Jaal Mehndi Designs : सावन में अपनी हथेली पर लगाएं जाल मेहंदी के ये आसान डिजाइंस, बढ़ जायेंगी हाथों की खूबसूरती
मोतियों वाली हार
मौजुदा समय में बड़े-बड़े नगों वाले हार के साथ सफेद मोती जड़ा नेकलेस पहनना ट्रेंड बन गया है. आप नगों के चोकर के साथ उससे थोड़ा लंबा मोती का हार और उससे लंबा हार नगों का पहन सकती है. इससे आपका लुक सबसे अलग नजर आएगा.
फ्लोरल डिजाइन हार
फ्लोरल ज्वेलरी की बात ही कुछ और होती है. इस तरह की ज्वेलरी पहनने के बाद लुक में निखार आ जाता है। ये नेकलेस डिजाइन देखने में काफी सिंपल और प्यारी लगती है. आप फ्लोरल डिजाइन नेकलेस को सलवार सूट पर भी आसानी से कैरी कर सकती हैं. बाजार में यह हार आसानी से मिल जायेगी.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें