Face serum: फेस को लेकर चाहें महिलाएं हो या फिर पुरुष दोनों ही बहुत ज्यादा सेंसटिव होते हैं.हर कोई चाहता है कि उनके चेहरे पर ग्लो आए और वो खूबसूरत दिखे.वहीं आज कल मार्केट में कई तरह के डेली स्किन केयर फेस सीरम आते हैं जो आपकी स्किन के लिए काफी अच्छे होते हैं.इससे न केवल फेस से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं, बल्कि ग्लो भी आता है.हालांकि आपको अपनी स्किन के हिसाब से इस फेस सीरम का चुनाव करना है.
सीरम काले धब्बे और डेड स्किन सेल (Dead Skin Cell) को हटाने में मदद करने के साथ अंदर से स्किन को हाइड्रेट भी रखते हैं.वहीं महिलाएं अगर मेकअप करती हैं तो उन्हें सीरम का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. इससे आपकी स्किन को कम नुकसान होता है.तो चलिए जानते हैं कौन से वो सीरम हैं जिन्हें आप अपनी रुटीन लाइफ में शामिल कर सकती हैं.
विटामिन सी सीरम
अगर आप हाइड्रेटड और चमकदार त्वचा चाहते हैं तो आपको विटामिन सी(Vitamin C) से युक्त सीरम का चुनाव करना चाहिए.ये हमारी स्किन के लिए काफी अच्छा होता है. विटामिन सी स्किन को टोन करता है, साथ ही ये स्किन को पल्यूशन से होने वाले नुकसान को भी हील करता है.
एंटी-एजिंग सीरम
अगर आप की उम्र 30 के पढ़ाव को छू गई है तो आपको एंटी एजिंग सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए.एंटी एजिंग सीरम को आप रात में सोते समय लगाएंगे तो ये आपके फेस को अंदर से हील करने का काम करेगा और झुर्रियों को भी कम करेगा और रोकेगा. रेटिनॉल जैसे एंटी-एजिंग सीरम त्वचा को हमेशा ग्लो रखते हैं.
AHA+BHA फेस सीरम
ये सीरम उन लोगों के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी है, जिनकी स्किन ऑयली है. इससे ओपन पोर्स, टैनिंग की परेशानी दूर होती है.वहीं इससे युक्त सीरम आपको ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा. ये सीरम मुंहासों से लड़ने में मदद करता है.
ऑर्गन, जोजोबा ऑयल सीरम
ये सीरम आपकी स्किन को हाइड्रेट करने का काम करता है. इन ऑयल से युक्त सीरम रूखी त्वचा के लिए बहुत ही अच्छे होते हैं.अगर आप चाहते हैं कि, आपकी स्किन में नमी फिर से वापस आ जाए तो आप इन सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :अगर रात में बंद रहती है नाक,तो ये रामबाण नुस्खे तुरंत दिलाएंगे निजात,पढ़ें