Eye Makeup : आज पूरे देश के राखी का त्यौहार मनाया जा रहा है ऐसे में बहने खूब सज संवर कर अपने भाइयों को राखी बंधेंगी. लेकिन सवाल यहां ये उठता है कि आखिर इस बार किस तरह का मेकअप किया जाए कि हर किसी के नजरें आपके ऊपर ही टिकी रहे? आपको बता दें, फेस मेकअप में आई मेकअप का काफी महत्व होता है. ये आपके लुक को चेंज करने का काम करता है.
ऐसे में अगर आपका आई मेकअप सही तरीके से नहीं किया गया है तो आपका फेस बिलकुल भी अच्छा नहीं दिखेगा. इसके लिए आपको महंगे महंगे पार्लर में जाकर हजारों खर्च करने की जरूरत नहीं है. आप घर पर ही कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके आंखों का मेकअप कर सकती हैं. तो चलिए इन टिप्स के बारे में जानते हैं..
Eye Makeup : बेस तैयार करें
एक अच्छे आई मेकअप के लिए सबसे पहले एक अच्छा बेस का होना जरूरी है. ऐसे में आप आंखो के आसपास प्राइमर और फाउंडेशन लगाएं. इसको लगाने से आपका मेकअप अधिक लंबे समय तक टिकेगा. आंखों पर प्राइमर को अपनी अंगुलियों से भी लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Tulsi Leaves Benefits : इन बीमारियों में फायदेमंद है ये चमत्कारी तुलसी, जानें उपयोग करने का सही तरीका
Eye Makeup : आई कलर लगाएं
बेस तैयार होने के बाद सबसे पहले बेस कलर लगाएं. आप इसे ब्रश की मदद से लगाएं. इसके लिए आप लाइट पिंक या लाइट ब्राउन का उपयोग कर सकते हैं. बेस कलर लगाने के बाद कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं और ऊपर से अपनी पसंद का आई शैडो का इस्तेमाल करें.
आई लाइनर लगाएं
आई कलर लगाने के बाद आई लाइनर लगाएं. ध्यान रहे आई लाइनर आप अपनी आंखों के शेप के अनुसार ही लगाएं. साथ ही आप आंखों पर काजल भी लगा सकती हैं. इससे आपका लुक और भी निखर कर सामने आएगा.
मस्कारा लगाएं
काजल लगाने के बाद आप अपनी आई लैश को कर्ल करें. इसके लिए आप आई कर्लर का इस्तेमाल कर सकती है. इसके बाद आप आंखों पर मस्कारा लगाएं. आपका आई मेकअप पूरा हो गया है.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें