Dark Chocolate for Health: दुनियाभर में चॉकलेट डे 7 जुलाई को मनायी जाती है. चॉकलेट के कई तरह के वैरायटी होते हैं जिसे स्वाद के अनुसार लोग अलग-अलग तरीके से खाना पसंद करते हैं. आज के समय में तो चॉकलेट से बिस्किट और केक भी तैयार किया जा रहे हैं. मिल्क फ्लेवर वाले चॉकलेट सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं डार्क चॉकलेट खाने से सेहत को कई तरह के फायदे भी होते हैं.
डार्क चॉकलेट से कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल
डार्क चॉकलेट में आयरन, फास्फोरस और कॉपर सहित कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर से बैड कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकलने का काम करते हैं. डार्क चॉकलेट के सेवन से हार्ट अटैक और ब्लड प्रेशर की समस्या भी कंट्रोल रहती है.
तनाव कम करता है डार्क चॉकलेट
डार्क चॉकलेट में कैफीन नामक तत्व पाए जाते हैं जो दिमागी हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. डार्क चॉकलेट खाने से तनाव और डिप्रेशन भी कम होता है. बच्चों के दिमागी हेल्थ के लिए मिल्क फ्लेवर्ड और डार्क चॉकलेट बेहद ही फायदेमंद होता है.
ये भी पढ़ें: दोबारा गर्म किया हुआ चाय सेहत के लिए है बेहद ख़तरनाक, पीने से बढ़ सकती हैं ये परेशानियां
इम्यूनिटी हेल्थ के लिए बेस्ट है डार्क चॉकलेट
डार्क चॉकलेट में विटामिन सी के साथ-साथ कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को एनर्जेटिक बनाए रखते हैं. डार्क चॉकलेट के सेवन से इम्यूनिटी भी बूस्ट होती है.
कैंसर रोगियों के लिए फायदेमंद है डार्क चॉकलेट
डार्क चॉकलेट में पाए जाने वाले फ्लेवोनोइड नामक तत्व कैंसर रोगियों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. डार्क चॉकलेट खाने से कैंसर के जोखिम को कम किया जा सकता है.
नर्वस सिस्टम को एक्टिव करता है डार्क चॉकलेट
डार्क चॉकलेट कई तरह के मिनरल्स, प्रोटीन और विटामिन के तत्वों से भरपूर होता है जो नर्वस सिस्टम के लिए बेहद फायदेमंद होता है. रोजाना डाक चॉकलेट के सेवन से नर्वस सिस्टम की एक्टिविटी में भी सुधार होता है.
नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें