Mistakes on Diwali: हमारे देश में कई तरह के त्योहार मनाए जाते हैं. दिवाली भी ठीक उन्हें त्योहारों में से एक है. इस दिन देवी लक्ष्मी और बुद्धि के देवता श्री गणेश की पूजा की जाती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार दिवाली और धनतेरस के दिन कुछ ऐसे भी कार्य हैं जिन्हें नहीं करनी चाहिए. देवी लक्ष्मी और श्री गणेश को खुश करने के लिए दिवाली और धनतेरस के दिन कुछ खास तरह के कार्य करने पड़ते हैं. आइए जानते हैं दिवाली और धनतेरस के दिन कौन सी गलती करने से बचना चाहिए.
धनतेरस या दिवाली के दिन घर ना लाएं ये चीजें
- धनतेरस या दिवाली के दिन लोहे की बनी वस्तुओं को घर पर नहीं लाना चाहिए. लोहे की बनी वस्तुओं को दिवाली या धनतेरस के दिन घर लाने से घर में दुर्भाग्य का प्रवेश होता है.
- धनतेरस या दिवाली के दिन एल्युमिनियम या स्टील से बने वस्तुओं को भी नहीं खरीदना चाहिए. सोने, चांदी, मोती, पीतल और तांबा से बनी धातुओं को खरीदने से घर में लक्ष्मी का वास होता है.
- धनतेरस या दिवाली के दिन मांस-मछलियों का सेवन नहीं करना चाहिए. माना जाता है कि मांस मछलियों के सेवन से घर लक्ष्मी भाग जाती हैं.
ये भी पढ़ें: खीरा से तैयार फेस मास्क का चेहरे पर ऐसे करें इस्तेमाल, हफ्ते भर में मिलेगी शानदार ग्लोइंग त्वचा
धनतेरस या दिवाली के दिन ना करें ये काम
- धनतेरस या दिवाली के दिन पुराने और फटे कपड़े नहीं पहनने चाहिए.
- दीपावली या धनतेरस के दिन कोयला या राख नहीं उठाना चाहिए.
- घरों की साफ सफाई भी दिवाली या धनतेरस के दिन नहीं करनी चाहिए.
- दीपावली या धनतेरस के दिन लहसुन और प्याज का सेवन भी नहीं करना चाहिए.
धनतेरस या दिवाली के दिन करें ये काम
- धनतेरस या दिवाली के दिन झाड़ू खरीदना बेहद ही शुभ माना जाता है.
- धनतेरस या दिवाली के दिन सोना, चांदी या पीतल की धातुओं को खरीदना शुभ माना जाता है.
- दिवाली के दिन पूजा करते समय नए आसन पर बैठना चाहिए.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें