Burn Crackers During Pregnancy: दीपावली के दिन घर में कई तरह के पकवान तैयार किए जाते हैं और साथ ही पटाखे भी खूब जलाए जाते हैं. सदियों से चली आ रही ये परंपरा बहुत ही पुराने इतिहास को याद दिलाती है. दीपावली के जश्न में लोग पटाखे भी खूब चलते हैं लेकिन प्रेगनेंसी के समय पटाखे जलने से मां के साथ-साथ बच्चे के सेहत पर भी पूरा असर पड़ सकता है. आईए जानते हैं प्रेगनेंसी के दौरान पटाखे जलाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
ये महिलाएं भूलकर भी ना जलाएं पटाखे
प्रेगनेंसी के छठे महीने बाद महिलाओं को पटाखे नहीं जलाना चाहिए क्योंकि पटाखों से निकलने वाले धुएं मां के स्वास्थ्य के साथ-साथ बच्चे के सेहत के लिए बेहद यहां हानिकारक होते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार प्रेगनेंसी के शुरुआती 5 महीने तक पटाखे जलाने से सेहत को कोई नुकसान नहीं होते हैं.
ये भी पढ़ें: Alert: सर्दी में इन गलतियों से बढ़ सकता है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा, ऐसे करें बचाव
प्रेग्नेंट महिलाएं पटाखे जलाते समय रखें खास ख्याल
प्रेग्नेंट महिलाओं को अपने साथ-साथ पेट में पल रहे बच्चे का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है. दीपावली के जश्न के चक्कर में हल्की लापरवाही से पेट में पल रहे बच्चे के सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. प्रेग्नेंट महिलाओं को पटाखे चल रहे स्थान से दूर रहना चाहिए.
आखिरी महीने भूलकर भी ना करें ये गलती
प्रेगनेंसी के आखिरी महीने महिलाओं को भूलकर भी पटाखों के पास नहीं जाना चाहिए. दरअसल पटाखों से निकलने वाले धुएं आसपास के परिवेश को भी प्रभावित करते हैं जिससे प्रेग्नेंट महिलाओं के सेहत पर बुरा असर पड़ता है.
नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें