Dengue Alert: डेंगू बुखार एक जानलेवा मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी है. संक्रमित मच्छर द्वारा काटने पर ये वायरस रक्तमांश में प्रवेश कर बड़ा रुप ले लेता है. कई बार इससे संक्रमित व्यक्ति को जान भी गंवानी पड़ जाती है. इससे ग्रसित व्यक्ति को शुरुआती में बुखार की समस्या से लडना पड़ता है. यह संक्रमण ग्रसित व्यक्ति को अधिकतम 1 महीने तक परेशान कर सकता है.
क्या हैं डेंगू के सामान्य लक्षण
आमतौर पर डेंगू के सामान्य लक्षण बुखार के पांच से छह दिन के बाद दिखाई देने लगते हैं. इससे ग्रसित व्यक्ति को तेज बुखार,गंभीर सिरदर्द, आँखों के पीछे दर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में गंभीर दर्द,थकान, उल्टी और दस्त जैसी कई समस्याएं एक साथ शुरू हो जाती हैं. यदि इस तरह के कोई भी सामान्य लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए. गर्भावस्था में डेंगू संक्रमण बच्चे के लिए जोखिम उत्पन्न कर सकता है.
ये भी पढ़ें : अंजीर का रोजाना सेवन आपके शरीर को देगा फौलादी, जानें उपयोग का सही तरीका
डेंगू से बचने के साधारण उपाय
• डेंगू से बचने के लिए अपने आसपास के इलाकों को साफ सुथरा रखना चाहिए.
• रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए.
• यात्रा के दौरान लंबी बाजू के शर्ट का प्रयोग करना चाहिए.
• घर के विंडो और दरवाजों को बंद करके रखना चाहिए.
• घर के जिन स्थानों पर कचड़ा ज्यादा है, उनके साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए.
कैसे फैलता है डेंगू संक्रमण
डेंगू से संक्रमित व्यक्ति को जो मच्छर काटता है वह भी डेंगू से संक्रमित हो जाता है. फिर दोबारा डेंगू से संक्रमित मच्छर जब किसी अन्य व्यक्ति को काटता है तो वह व्यक्ति भी संक्रमित हो जाता है. डेंगू से संक्रमित व्यक्ति को इलाज के दौरान काफी सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें