Skin Care: अगर आप भी न्यू ईयर पार्टी का प्लान बना रहीं हैं.तो उसे अटेंड करने से पहले आपको अदरक का रस चेहरे पर लगाना चाहिए.अदरक का रस लगाने से न केवल आपके चेहरे की फाइन लाइन कम होगी.बल्कि आपके चेहरे पर निखार भी आएगा.वैसे तो अक्सर हम सर्दी जुकाम से बचने से लिए अदरक के रस का इस्तेमाल करते हैं.
लेकिन इसका रस आपकी स्किन प्रॉब्लम को दूर करता है साथ ही चेहरे पर गजब का निखार लाता है.तो ऐसे में अगर आप भी किसी भी पार्टी में जाने का प्लान कर रहीं हैं तो इसे अपने चेहरे पर जरूर लगाएं.चलिए आपको बताते हैं कि, आप इसे कैसे अपने चेहरे पर लगा सकती हैं
अदरक के रस को कैसे लगाएं ?
अदरक और गुलाबजल
अपनी स्किन पर निखार पाने के लिए आपको इसके रस को गुलाबजल के साथ मिलाकर लगाना चाहिए.इस मिश्रण को आप कम से कम 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाकर छोड़ दें.ये आपकी त्वचा की खोई शाइन को वापस लाएगा.
अदरक और शहद
अदरक के रस में आप शहद मिलाकर भी लगा सकती हैं.शहद और अदरक का रस आपकी स्किन को टोन करेगा, और आपकी झुर्रियों को कम करने का काम करेगा.इससे आपके चेहरे की टैनिंग भी हटती है.
अदरक और हल्दी
अदरक के रस में हल्दी मिलाकर भी आप लगा सकती हैं. इस रस को आप धीरे धीरे अपनी स्किन पर रगड़ें.इसे लगाने से आपका चेहरा अंदर से क्लीन होता है. ये आपकी डेड स्किन को हील भी करता है.
अदरक और नींबू का रस
वहीं आप अदरक के रस में नींबू लगा सकती हैं.इस फेस मास्क में आप शहद भी मिला सकती हैं.एक फेस मास्क को कम से कम हफ्ते में एक बार जरूर अपनी स्किन पर अप्लाई करें.इससे आपके चेहरे की स्किन लूज नहीं होती.ये उपाय बहुत ही ज्यादा कारगर है.
Disclaimer – इस लेख में बताएं गए घरेलू नुस्खों को bloogistan दावा नहीं करता है. इसका इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट का सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें :Genetic Diabetes: अब नहीं होगी जेनिटिक डायबिटीज, अगर इन जरूरी बातों का रखेंगे ख्याल,जानें