Weather Update: दिल्ली एनसीआर सहित आस पास के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से गर्मी का प्रकोप के बाद पिछले 2 दिन से गर्मी में थोड़ी राहत मिल रही है.मौसम विभाग के अनुसार आज राजस्थान,महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और आंधी आ सकती है.आइए आपको मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.
दिल्ली NCR में आज भी पड़ सकती है बारिश
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी होगी. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में 6 जून तक गर्मी का ज्यादा असर देखने को नहीं मिलेगा.
लखनऊ में मौसम रहेगा साफ
वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में आज तापमान न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा. IMD ने कहा है कि आज लखनऊ में मौसम साफ रहेगा.
पहाड़ी राज्यों में पड़ेगी बारिश
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता होने के कारण पहाड़ी राज्यों में मौसम खराब रहेगा. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में आज बारिश पड़ने की संभावना मौसम वैज्ञानिकों ने जताई है.
ये साल रह सकता है सबसे गर्म
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अबकी बार गर्मी अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि प्रशांत महासागर में अल नीनो साल के अंत में वापसी करेगी,जिसके बाद पूरी दुनिया तापमान बढ़ जाएगा और गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2016 अब तक दुनिया का सबसे गर्म वर्ष रहा है.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें