Weather Update: मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में बारिश थमने का दौर शुरू हो चुका है.लेकिन फिर भी पहाड़ी राज्य उत्तराखंड, बिहार,सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.आइए आपको देश के मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.
दिल्ली में हो सकती है हल्की बूंदाबांदी
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अब मानसून की कमजोर पड़ना शुरू हो चुका है.लेकिन फिर भी आज (11अगस्त) को दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
पूर्वी यूपी में होगी हल्की बारिश
पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में आज से लेकर 14 अगस्त तक बारिश हो सकती है.लेकिन पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में अब मानसून की बरसात देखने को नहीं मिलेगी.प्रदेश में फिर एक बार गर्मी और उमस का दौर शुरू हो गया है. राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 23 डिग्री रह सकता है.
बिहार,सिक्किम में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने बिहार,सिक्किम,अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.वहीं
आज यानी 11 अगस्त और 12 अगस्त को असम और मेघालय में भारी बारिश जारी अलर्ट जारी किया है.मिजोरम, मणिपुर, नगालैंड और त्रिपुरा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड के कई जिलों में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है जिनमें प्रमुख रूप से नैनीताल जिला शामिल है. टिहरी,पौड़ी,गढ़वाल, देहरादून में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.अगले 5 दिन तक उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट दिया गया है.वहीं हिमाचल प्रदेश में आज से लेकर 14 अगस्त तक हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. दोनों राज्यों में कहीं ना कहीं लगातार पहाड़ दरक रहे हैं.दोनों राज्य सरकारों ने फिलहाल उत्तराखंड और हिमाचल की यात्रा ना करने के लिए पर्यटकों से अनुरोध किया है.
आपकेलिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें