Weather Update: पहाड़ों से लेकर मैदान तक एक बार फिर मौसम तेजी के साथ करवट ले रहा है.जहां पहाड़ी राज्यों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी देखने को मिल रही है वहीं उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में ठंड बढ़ने लगी है. आइए आपको देश के मौसम के बारे में विस्तार से बताते हैं.
दिल्ली में ये रहेगा मौसम का हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह की मौसम की शुरुआत हल्की धुंध से हुई है. पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होने के कारण दिल्ली के तापमान में गिरावट आ रही है और सुबह और रात को वक्त ठंड भी देखने को मिल रही है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण भी बहुत खराब स्थिति में पहुंच चुका है.
यूपी में बदल रहा है मौसम
उत्तर प्रदेश के पश्चिम इलाके में तापमान में जहां तेजी के साथ गिरावट देखने को मिल रही है वहीं पूर्वी इलाके के मौसम में भी धीरे-धीरे ठंडक आती जा रही है.कुछ इलाकों में तापमान न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक पहुंच गया है. उत्तर प्रदेश में आज कहीं भी बारिश की संभावना व्यक्त नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: पहाड़ से लेकर मैदान तक छाई धुंध,इन राज्यों आज बरसेंगे बाद
उत्तराखंड-हिमाचल में होगी हल्की बूंदाबांदी
मौसम विभाग में हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 3 नवंबर तक हल्की बारिश की संभावना जताई है.मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के 4 जिलों में रुद्रप्रयाग,पिथौरागढ़,चमोली और बागेश्वर में हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.
इन राज्यों में होगी बारिश
आंध्र प्रदेश, मेघालय,असम, मिजोरम और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में आज हल्की बूंदबांदी देखी जा सकती है. तमिलनाडु,केरल,पुडुचेरी में 4 नवंबर तक बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें