Weather Update: उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है और ग्रामीण इलाकों में तो लोगों के कंबल तक निकल आए हैं. वहीं दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आइए आपको देश के मौसम के बारे में विस्तार से बताते हैं.
दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहने की संभावना मौसम विभाग में व्यक्त की है. चिंता की बात यह है कि दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब की श्रेणी में पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें :कन्याकुमारी से लेकर रामेश्वरम तक इन प्रसिद्ध जगहों पर कम खर्चे में घुमा रहा है IRCTC,लपक लें मौका
यूपी में ऐसा रहेगा मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में मौसम की बात करें तो आज प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी रहेगी और शाम और रात को मौसम ठंडा रहेगा. प्रदेश में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहने की संभावना है.
पहाड़ी राज्यों में होगी बर्फबारी
मौसम विभाग के मुताबिक आज पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड,जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी होने की संभावना है. हालांकि दिन में मौसम अधिकतर जगह साफ रहेगा.
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने कर्नाटक,केरल, तमिलनाडु,पुडुचेरी, नागालैंड,मेघालय,मिजोरम,मणिपुर में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें