Telangna Assembly Election 2023 BJP candidate list: भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना में अपने प्रत्याशियों की पांचवी सूची को जारी कर दिया है इस सूची में पार्टी ने 14 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. चौथी सूची में भाजपा 12 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है. बता दें अब तक पार्टी कल 114 नाम का ऐलान कर चुकी है. भाजपा ने पवन कल्याण की पार्टी से इस चुनाव में गठबंधन किया है.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का हुआ कार एक्सीडेंट, 5 लोग हुए घायल
पवन कल्याण की पार्टी इतनी सीटों पर लड़ेगी चुनाव
अभिनेता पवन कल्याण की पार्टी जनसेना ने भी 8 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पवन कल्याण के साथ हैदराबाद में एक रैली को भी संबोधित किया था और भारत राष्ट्र समिति की सरकार पर तीखा हमला बोला था.
30 दिसंबर को होगा मतदान
बता दें तेलंगाना में कुल 119 सीटों के लिए 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों बरस को टक्कर देने के लिए पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही हैं. तेलंगाना सहित अन्य चार राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और मिजोरम के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें