Rajasthan Assembly Election 2023 Congress Candidate list: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने अपने 22 प्रत्याशियों के नाम वाली छठी लिस्ट को जारी कर दिया है. इस लिस्ट में पार्टी ने बड़ी संख्या में नए प्रत्याशियों पर दांव लगाया है. सूची में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी का नाम गायब है. गहलोत सरकार के तीन बड़े मंत्री शांति धारीवाल, जाहिदा खान और लाल चंद्र कटारिया को अभी तक टिकट नहीं मिला है.
सूची में 10 नए नाम भी हैं शामिल
इस सूची में पार्टी ने 22 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. इन 22 प्रत्याशियों में से 10 उम्मीदवार ऐसे हैं जो की पहली बार कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी नेचौरासी विधानसभा सीट से तीन बार के पूर्व विधायक ताराचंद भगोरा को भी अपना उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ें: Nepal Earthquake: नेपाल में भूकंप से 128 लोगों की हुई मौत,पीएम मोदी ने जताया दुख
5 हारे हुए प्रत्याशियों को फिर मिला मौका
कांग्रेस ने पिछला विधानसभा चुनाव हारने वाले 5 प्रत्याशियों को फिर एक बार टिकट दे दिया है. इन प्रत्याशियों में शाहपुरा से मनीष यादव, विद्याधर नगर से सीताराम अग्रवाल और भीलवाड़ा से ओम नारायणीवाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
इन 4 विधायकों को किया गया रिपीट
पार्टी ने चार वर्तमान विधायकों को भी रिपीट किया है. रिपीट हुए विधायकों में लोहावट से किसनाराम राम बिश्नोई, दातारामगढ़ से वीरेंद्र सिंह, जमवारागढ़ से गोपाल मीणा और शेरगढ़ से मीना कंवर के नाम की घोषणा की है.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें