Indian Railways: देश में त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है. इस सीजन में छठ पूजा एक ऐसा त्यौहार है इस पर लाखों की संख्या में यात्री बिहार और उसके आसपास के राज्यों में पहुंचते हैं इन यात्रियों को छठ के त्योहार पर जाने के लिए कई बार सीटें नहीं मिल पाती हैं इसलिए भारतीय रेलवे ने कहा है दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से गया और पटना के लिए 3 जोड़ी पूजा स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेनों को शुरू किया जाएगा. आइए इन ट्रेनों के बारे में आपको बताते हैं.
ट्रेन नंबर 03635 -03636 ( आनंद विहार – गया)
ट्रेन संख्या 03636 सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 21 नवंबर से 9 दिसंबर तक हर मंगलवार, गुरुवार,शनिवार को चलाया जाएगा. यह ट्रेन आनंद विहार से 7:00 बजे प्रस्थान करेगी और इस ट्रेन का स्टॉपेज अनुग्रह नारायण रोड, सासाराम,भभुआ रोड दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन,प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल और गया होगा.वही ट्रेन नंबर 03635 सुपरफास्ट एक्सप्रेस 20 नवंबर से 8 दिसंबर तक हर दिन सोमवार,बुधवार, शुक्रवार इसी रूट पर चलेगी.
ये भी पढ़ें : भूटान घुमाने के लिए IRCTC ने ये सस्ता स्पेशल टूर पैकेज किया शुरू,8 दिन रहने का मिलेगा मौका
ट्रेन संख्या 03255 -03256 ( दिल्ली से पटना)
ट्रेन नंबर 03255 सुपरफास्ट एक्सप्रेस पटना से दिल्ली के लिए 23 नवंबर से शुरू होगी और 10 दिसंबर तक सप्ताह में गुरुवार और रविवार को चलाई जाएगी.
ट्रेन संख्या 032 56 सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 24 नवंबर से 11 दिसंबर के तक आनंद विहार से हर शुक्रवार और सोमवार को पटना के लिए छोड़ा जाएगा. यह ट्रेन 11:30 बजे आनंद विहार से चलेगी और प्रयागराज, कानपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन बक्सर,आरा,दानपुर पर रुकते हुए पटना पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 02391 -02392 (आनंद विहार- पटना)
ट्रेन संख्या 02391 सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 25 नवंबर से शुरू किया जाएगा जो की 9 दिसंबर तक हर शनिवार को यात्रियों के लिए चलेगी.
ट्रेन संख्या 02392 सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलाया जाएगा यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से 11:30 बजे प्रस्थान करेगी और कानपुर सेंट्रल प्रयागराज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन बक्सर आरा दानापुर होते हुए पटना पहुंचेगी.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें