Odisha Train Accident: उड़ीसा के बालासोर बालासोर रेल हादसे के में 292 यात्रियों की मौत हुई थी. जिसके बाद रेलवे सुरक्षा आयोग (CRS) और सीबीआई (CBI) द्वारा हादसे की जांच की जा रही है. अब बालासोर ट्रेन हादसे की जांच रिपोर्ट CRS ने रेलवे बोर्ड को रिपोर्ट सौंप दी है.आइए आपको बताते हैं कि रिपोर्ट में किन विभागों की कमियों को उजागर किया गया है.
रेलवे सुरक्षा आयोग की रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा
रेलवे सुरक्षा आयोग के मुताबिक सिग्नल और टेलीकम्युनिकेशन विभाग में लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ था. रिपोर्ट के मुताबिक सिग्नल अल्टरेशन में खामियों के कारण यह एक्सीडेंट हुआ था.इस रिपोर्ट में रिले रूम के प्रभारी के साथ कुछ अन्य विभागों के कर्मचारियों की खामियां भी सामने आई हैं.
ये भी पढ़ें : Weather Update: गुजरात में भारी बारिश का कहर जारी,जानें देश में क्या रहेगा आज मौसम का हाल
दी गई ये सलाह
भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा आयोग ने सलाह दी है कि रेलवे को डिजास्टर रिस्पांस सिस्टम की फिर से समीक्षा करनी चाहिए. इसके साथ-साथ रिपोर्ट में यह भी सलाह दी गई है कि सिग्नल की वायरिंग की समीक्षा को लेकर भी अभियान शुरू होना चाहिए
दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक पर गिरी थी गाज
बता दें हाल ही में कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने बड़ा एक्शन लेते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी को हटाते हुए उन्हें कर्नाटक के येलहंका में रेल पहिया फैक्टरी का महाप्रबंधक बना दिया है.वहीं अब उनकी जगह अनिल कुमार मिश्रा को दक्षिण पूर्व रेलवे का नया महाप्रबंधक बना दिया है. दोनों अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग को रेलवे की नियुक्ति समिति द्वारा
किया है.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें