Nisha Bangre Update: छिंदवाड़ा में कमलनाथ की एक सभा में आखिरकार पूर्व एसडीएम निशा बांगरे कांग्रेस में शामिल हो गई लेकिन उन्हें आंवला विधानसभा से टिकट नहीं मिलेगा. बता दें इससे पूर्व कमलनाथ ने कहा है कि निशा बांगरे की टिकट का फैसला अब दिल्ली से होगा.
प्रदेश में देंगी अपनी सेवा -कमलनाथ
कमलनाथ ने सभा में संबोधित करते हुए निशा बांगरे के सामने ही कहा कि आप चुनाव नहीं लड़ रही हैं ये एक उदाहरण होगा लेकिन अब आप प्रदेश स्तर पर अपनी सेवाएं देंगी. कमलनाथ के सम्मेलन के बाद निशा बांगरे ने भी सभा को सम्बोधित किया और कहा कि कमलनाथ जी का निर्णय सर्वमान्य है. अब मैं पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार करूंगी.
ये भी पढ़ें :मध्य प्रदेश बीजेपी की पांचवी लिस्ट जारी, 92 प्रत्याशियों के नामों की हुई घोषणा,इन मंत्रियों के कटे टिकट
मनोज मालवे को पहले ही मिल गया था B फार्म
निशा बांगरे आवला सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांग रही थीं लेकिन वहां पर पार्टी ने निशा के इस्तीफे से पहले ही मनोज मालवे को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था. मनोज को फार्म B भी दिया जा चुका है.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें






