Nepal Earthquake: नेपाल में देर रात आए 6.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटकों से भारी मात्रा में जान माल की हानि हुई है. जानकारी के मुताबिक इस भीषण भूकंप में नेपाल में 128 लोगों की मौत हो चुकी है बता दें भूकंप के झटके भारत के दिल्ली यूपी सहित कई राज्यों में भी महसूस हुए हैं लेकिन भारत में नुकसान की कोई खबर नहीं है.
इतने लोग हुए हैं घायल
नेपाल में इस भूकंप में 128 लोगों की मौत के साथ 140 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और अभी भी कुछ लोग मलवे में दबे हुए हैं उसके कारण बचाव और राहत कार्य जारी है. अनुमान जताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें:अयोध्या से लेकर गंगासागर तक इन धार्मिक स्थलों के दर्शन कर रहा IRCTC,बस इतना आएगा खर्चा
पीएम मोदी ने प्रगट किया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में इस भूकंप पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा है कि नेपाल में भूकंप के कारण हुई जनहानि और नुकसान से मैं बहुत दुखी हूं. भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा हुआ है और हर संभव मदद देने के लिए तैयार है हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं हम घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें