MCD Election Result 2022: दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए चल रही मतगणना में आम आदमी पार्टी और भाजपा में चली कांटे की टक्कर में आम आदमी ने बाजी मार ली है. अब तक 216 सीटों पर आए नतीजों में
आप ने अब 130 सीटें जीत लीं हैं और 3 सीटों पर उसे बढ़त हासिल है.वहीं भाजपा को
99 सीटों पर विजय मिल चुकी है और 7 सीटों पर उसे बढ़त हासिल है.कांग्रेस 6 वार्ड पर अभी तक अपनी जीत दर्ज करा चुकी है.2 निर्दलीय ने भी जीत हासिल की है.जबकि 3 पर निर्दलीय को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है.
सतेंद्र जैन के सभी वार्डों में भाजपा की हुई जीत
मंत्री सत्येंद्र जैन के विधानसभा क्षेत्र शकूरबस्ती में भाजपा ने तीनों सीटें सरस्वती विहार, पश्चिम विहार और रानी बाग जीत ली हैं. सत्येंद्र जैन के जेल में बन्द होने की वजह से बाद आप को शकूरबस्ती में ये झटका लगा है.
आदेश गुप्ता की विधानसभा पर चली झाड़ू
भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता की विधानसभा पर आप सारे वार्डों को जीतती हुई दिखाई दे रही है.
मनीष सिसोदिया के गढ़ में भाजपा हुई हावी
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के गढ़ में भाजपा ने 4 में से 3 सीटें जीत ली हैं. डिप्टी सीएम का क्षेत्र होने की वजह से इसे उनके लिए खतरे की घंटी माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें : KCC: वित्त मंत्री इस ऐलान के बाद खुशी से झूम उठेंगे किसान,होने वाला है ये तगड़ा फायदा,जानें