Congress manifesto MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र को जारी कर दिया है. इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने बड़े बड़े एलानों को किया है. घोषणापत्र में किसानों की कर्ज माफी से लेकर 100 यूनिट बिजली माफ करने का ऐलान किया गया है. आइए आपको बताते हैं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने किन प्रमुख गारंटियों का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें :Equal Marriage Rights: समलैंगिक विवाह के पक्ष और विपक्ष में कोर्ट के अंदर क्या बहस हुई? सरकार ने क्या दलील रखी
कांग्रेस के घोषणा पत्र की प्रमुख घोषणाएं
- कांग्रेस के घोषणा पत्र के मुताबिक मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.
- 100 यूनिट बिजली माफ की जाएगी,200 यूनिट बिजली का बिल अगर किसी का आएगा तो वह हाफ किया जाएगा.
- सरकारी कर्मचारियों की OPS की मांग को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली को भी अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है.
- मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने ₹500 का सिलेंडर देने की गारंटी दी है.
- कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को प्रत्येक महीने ₹1500 देने का ऐलान किया है.
- किसानों द्वारा सिंचाई के लिए उपयोग में लाए गए 5 हॉर्स पावर तक का बिल माफ होगा.
- ओबीसी के लिए कांग्रेस ने बड़ा कार्ड खेलते हुए 27 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐलान घोषणा पत्र में किया है.
- कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मध्य प्रदेश में जातिगत जनगणना की जाएगी.
- प्रदेश में सरकारी नौकरियों में एससी और एसटी के जो पद खाली हैं उनको भरा जाएगा.
- सीएम आवास योजना में कांग्रेस की सरकार बनने पर गांव में मकान बनाने को भी उतनी रकम दी जाएगी जितनी शहरी क्षेत्र में निर्माण करने के लिए दी जाती है.
- स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को प्रत्येक महीने ₹500 से लेकर के ₹1500 तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें