Chhattisgarh Election: तीन राज्यों में मुख्यमंत्री के पद किसे चुना जाए उसके लिए भाजपा ने कल अपने पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान कर दिया था उसके बाद आज छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि भाजपा विधायक दल की बैठक कल 10 दिसंबर को होगी.
कल छत्तीसगढ़ जाएंगे पर्यवेक्षक
बता दें भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और महासचिव दुष्यंत गौतम को अपना पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. तीनों पर्यवेक्षक कल छत्तीसगढ़ जाएंगे और वहां पर विधायकों से रायशुमारी करेंगे कि छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए.
ये भी पढ़ें: तालिबानी सरकार को मान्यता देने वाला पहला देश बना चीन,कही ये बड़ी बात
प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव हैं सबसे आगे
विधायकों से चर्चा के बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक केंद्रीय नेतृत्व को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी. फिलहाल छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ही दिख रहे हैं क्योंकि अरुण जिस साहू समाज से आते हैं उसका छत्तीसगढ़ में एक बड़ा वोट बैंक है.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें