IRCTC: अगर सोशल मीडिया पर दोस्तों के लद्दाख ट्रिप की फोटोज आपको भी लद्दाख ट्रिप करने का दिल करता होगा. ऐसे में IRCTC आपके लिए लद्दाख टूर पैकेज लेकर आया है. यह टूर पैकेज 31 अक्टूबर तक रहने वाला है. अगर आप इन 3 से 4 दिन की छुट्टी में कहीं घूमने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो यह टूर पैकेज आपके काम का हो सकता है. जानिए टूर पैकेज के बारे में पूरी बात.
लेह,नुब्रा और पैंगोंग घूमने का मिलेगा मौका
आपको बता दें कि आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में लेह, नुब्रा, पैंगोंग, शाम वैली, तुरतुक घुमाया जाएगा. टूर पैकेज का नाम थ्रिलिंग लेह लद्दाख विथ जीरो प्वाइंट है और टूर पैकेज का कोड NDH31 है. यह यात्रा 6 दिन और सात रात की होगी. यात्रा का समय प्रतिदिन 8 अगस्त से 31 अक्टूबर के बीच होगा. आपको बता दें कि यात्रा का बोर्डिंग प्वाइंट दिल्ली में है और टूर पैकेज में केवल 10 सीट्स अवेलेबल हैं.
ये भी पढे़ :Weather Update:पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी इलाकों तक कहां कहां होगी भारी बारिश,जानें मौसम का हाल
मिलेगी यह सुविधाएं
लद्दाख की ट्रिप में टूरिस्ट को नॉन एसी वाहनों से टूरिट्स प्लेसेज को घुमाया जाएगा. यात्रियों को लेह में 3 रात, नुब्रा में 2 रात और पैंगोंग में एक रात रुकने का मौका मिलेगा. टूर पैकेज में 6 ब्रेकफास्ट और 6 डिनर शामिल है. टूर पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी. यात्रा में इमरजेंसी के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध कराया जाएगा.
पैकेज की कीमत
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में अकेले जाने में आपका किराया 24,500 रुपए प्रति व्यक्ति लगेगा. अगर आप दो लोग साथ जा रहे हैं, तो 19,900 रुपए प्रति व्यक्ति और तीन लोगों के साथ जाने पर 19,400 रुपए के हिसाब शुल्क लगेगा. यदि आपके साथ 5 से 11 वर्ष तक के बच्चे हैं, तो आपको इसके लिए अलग से बुकिंग करानी होगी. बुकिंग के लिए आप आईआरसीटीसी टूरिज्म की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें