Karnatak Election 2023: निर्वाचन आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कर्नाटक में चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का ऐलान करते हुए कहा कि कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा. वही मतगणना 13 मई को होगी. बता दें कि कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को खत्म हो रहा है.
10 मई होगा मतदान
चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. चुनाव का नोटिफिकेशन 13 अप्रैल को जारी होगा. नामांकन 20 अप्रैल से शुरू हो जाएगा जबकि नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 24 अप्रैल होगी. जिसके बाद 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी.
ये भी पढ़ें: Indian Railway: क्या आपको मालूम है देश का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन? जानें इस सवाल का जबाव
बनाएं जाएंगे 58282 पोलिंग स्टेशन
राज्य में मतदान के लिए 58282 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. कर्नाटक में 240 मॉडल मतदान केंद्र भी चुनाव आयोग बनाएगा.चुनाव आयोग के मुताबिक बुजुर्ग वोटर को मतदान के लिए मतदान केंद्र नहीं आना होगा बल्कि वह घर से ही अपना वोट डाल सकेंगे.इस बार चुनाव में 224 विधानसभा सीटों के लिए 36 सीटें एससी और 15 सीटें एसटी के लिए आरक्षित की गई हैं.
5,21,73,579 मतदाता डालेंगे वोट
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया की पहली बार वोट डालने वाली संघ वोट डालने वाले लोगों युवा वोटरों की संख्या इस बार 917241 है जबकि 17 साल की उम्र के 125406 युवाओं ने एडवांस एप्लीकेशन देखकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है. इस बार चुनाव में 5,21,73,579 मतदाता वोट डाल सकेंगे.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें