IRCTC: भारतीय रेलवे के द्वारा प्रतिदिन लाखों की संख्या में यात्री आनंददायक और किफायती सफर करते हैं इस सफर को करने से पहले यात्री टिकट बुक करवाते हैं. आज हम आपको टिकट से संबंधित वह जानकारी बताने वाले हैं जो शायद आपको पता ना हो. आज हम आपको बताने वाले हैं कि ई टिकट(E-Ticket) और आई टिकट(I-Ticket)में क्या अंतर होता है.आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जब आप ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं तो आपको दो प्रकार की टिकट का विकल्प दिया जाता है जिसमें एक होती है ई टिकट और आई टिकट. ई टिकट टिकट होती है जो प्रिंटेड होती है और उसको ऑनलाइन ही आपके भेजा दिया जाता है. जबकि आई टिकट को आईआरसीटीसी द्वारा यात्री के पते पर भेजा जाता है.
E-Ticket मिल जाता है तुरंत
इलेक्ट्रॉनिक टिकट को ही ई टिकट (E-Ticket) कहा जाता है. इस टिकट को ऑनलाइन बनाकर ही यात्री को मेल पर भेज दिया जाता है. इस टिकट के लिए रेलवे काउंटर पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है. इस टिकट से आप किसी भी साइबर कैफे या मोबाइल से भी ऑनलाइन निकाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली NCR को मिलेगी गर्मी से राहत,जानें मैदान से लेकर पहाड़ तक क्या रहेगा मौसम का हाल
I-Ticket 2 दिन पहले करना होता है बुक
वही I-Ticket को आईआरसीटीसी द्वारा यात्री के एड्रेस पर भेजा जाता है इसको भी ऑनलाइन बुक किया जाता है. टिकट यात्री के पते पर 48 घंटे के समय में पहुंच जाती है.इसे यात्रा से 2 दिन पहले बुक करवाना चाहिए. जिससे ये समय पर पहुंच सके.
क्या है दोनों में अंतर
जहां एक ओर ई टिकट, आई टिकट की अपेक्षा थोड़ा सा सस्ता होता है. वहीं आई टिकट में डिलीवरी चार्ज भी जुड़ जाता है जिसके कारण है वो थोड़ा महंगा हो जाता है. ई टिकट को कभी भी बुक किया जा सकता है वही आई टिकट के लिए 2 दिन पहले बुक कराना जरूरी है. आई टिकट को ऑनलाइन कैंसिल नहीं किया जा सकता जबकि ई टिकट हो आप यात्रा से कुछ घंटे पहले भी कैंसिल कर सकते हैं और रिफंड पा सकते हैं.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें