Indian Railways Rules: भारतीय रेलवे की हजारों ट्रेनों के द्वारा प्रतिदिन करोड़ों यात्री एक जगह से दूसरी जगह सफर करते हैं. कई बार देखने में आता है कि कुछ यात्रियों के साथ कुत्ते बिल्ली जैसे पालतू जानवर भी होते हैं जिनके कारण उन्हें ट्रेन में सफर करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए आज हम ऐसे लोगों के लिए भारतीय रेलवे का वह नियम बताने जा रहे हैं जिसे जानकर अब वह अपने पालतू जानवर के साथ आराम से यात्रा कर सकते हैं.
ये है नियम
भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक अगर आप अपने पालतू को अपने साथ ट्रेन में ले जाना चाहते हैं तो आपको उसके लिए टिकट करवानी होगी. यह टिकट एक पार्सल टिकट कहलाती है ध्यान देने योग्य बात ये है कि आप अपने पालतू कुत्ते या बिल्ली को केवल Ac फर्स्ट क्लास में ही साथ ले जा सकते हैं. उसके अलावा अन्य किसी क्लास में आप अपने पालतू जानवर को नहीं ले जा सकते. जितना उसका साइज और वजन होगा उसके मुताबिक आपको रेलवे को भुगतान करना होगा.
ये भी पढे़ : UP के देवरिया में 6 लोगों की हत्या,मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल,ये था विवाद
पालतू कुत्ते को जरूर लगवाएं रेबीज का इंजेक्शन
अगर आप अपने पालतू को अपने साथ ले जा रहे हैं तो उसके लिए आपको उसको रेबीज की वैक्सीन जरूर लगवानी होगी और उसका सर्टिफिकेट भी अपने साथ लेकर चलना होगा. जिससे कि कोई अगर चेक करें तो आप उसे दिखा सके.अगर पालतू कुत्ते या बिल्ली को कोई चोट आदि लगती है तो उसकी जिम्मेदारी उन्हीं की होगी. इसलिए जब कभी भी ट्रेन के सफर में अपने पालतू कुत्ते या बिल्ली को ले जाएं तो अपनी जिम्मेदारी और रिस्क पर ही उन्हें ले जाएं.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें