Indian Railway:यात्रियों के सफर को मनोरंजक बनाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों के AC कोच में LED टीवी लगाने की योजना तैयार की है.पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के अनुसार इस सुविधा की शुरुआत रेलवे ने 12531/12532- लखनऊ – गोरखपुर – लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस से हुई है. आइए इसके बारे में आपको विस्तार से जानकारी देते हैं.
आपको बता दें कि लखनऊ मंडल प्रशासन ने 4 ट्रेनों में यात्रियों के मनोरंजन के लिए एसी कोचों में एलईडी टीवी लगाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. लखनऊ जंक्शन से गोरखपुर के लिए प्रस्थान करने वाली 12532 इंटरसिटी एक्सप्रेस में इसकी शुरुआत हो चुकी है .
जल्द ही 15069/15070 गोरखपुर – ऐशबाग इंटरसिटी, 12529 -12530 लखनऊ – पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और 12583-12584 लखनऊ जंक्शन – आनंद विहार टर्मिनल डबल डेकर ट्रेन के कोच में LED टीवी की सुविधा उपलब्ध होगी.
अब यात्री LED टीवी के माध्यम से ट्रेन में यात्रा के दौरान ही समाचार, मनोरंजन ,खेल कूद का लाइव प्रसारण देख और सुन सकेंगे और सफर के दौरान बोर नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें : IRCTC वेबसाइट में सेंधमारी करने पर Railway ने 35 लाख से ज्यादा यात्री टिकट ID की बंद,पढ़ें पूरी खबर