HP Assembly Election:हिमाचल विधानसभा चुनावों की अब तक हुई मतगणना में कांग्रेस सत्ता पूर्ण बहुमत के साथ 5 साल बाद वापसी करती हुई दिख रही है.अभी तक रूझानों में कांग्रेस को 39 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. जबकि भाजपा का रिवाज बदलेगा का नारा धराशायी हो गया है.
अभी तक आए रूझानों में भाजपा को 26 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं जिसके साथ वो सत्ता से बाहर होती दिख रही है.जबकि आम आदमी पार्टी का खाता भी हिमाचल चुनाव में नहीं खुला है.सभी सीटों पर उसकी जमानत भी जब्त होती दिख रही है. तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
2017 में 44 सीटों पर जीती थी भाजपा
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी ने 44 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा कांग्रेस को 21, सीपीआई (एम) को 1 और अन्य के खाते में 2 सीटें आई थीं. हिमाचल की 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 नवंबर को हुए चुनाव में 76.44 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. हिमाचल में कुल 412 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है, जिनमें 24 महिलाएं और 99 निर्दलीय शामिल हैं.
सिराज सीट से सीएम जयराम ठाकुर जीते
सिराज सीट पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 20 हजार वोटों से जीत गए हैं लेकिन अबकी बार उनका दुबारा मुख्यमंत्री बनना अधूरा रह जाएगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिराज चौथी बार विधायक बने हैं.
ये भी पढ़ें : Gujarat Assembly Election: गुजरात में फिर चला मोदी का जादू,कांग्रेस और आप हुई पस्त