Yogi Adityanath: राजस्थान,मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भा.ज.पा के बीच चल रहे सीधे चुनावी महासंग्राम में बड़े–बड़े दिग्गजों की आगमन से ये चुनाव और भी रोचक और कड़ा होता जा रहा. कांग्रेस और भा.ज.पा दोनो ही दलों क बड़े नेता इन तीन राज्यों के सियासी समीकरण में अपना योगदान देते हुए नज़र आ रहे हैं, ऐसे में माना जा रहा है भा.ज.पा में प्रधानमंत्री मोदी के बाद अगर सबसे प्रभावशाली चेहरा अगर पार्टी के सामने कोई है, तो वो है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का.
योगी की बढ़ती लोकप्रियता से बीजेपी को होगा फायदा
योगी आदित्यनाथ की बुल्डोजर न्यायव्यवस्था से लेकर माफियाओं के खिलाफ उनके रुख ने पूरे देश में उनकी लोकप्रियता को बखूबी बढ़ाया है.ऐसे में पार्टी ने उन पर आगामी चुनावों में भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में जनता के दिलों में यह विश्वास दिलाने की जिम्मेवारी दी है कि यदि इन राज्यों में उनकी सरकार बनती है, तो यहां भी कानून व्यवस्था पर योगी सरकार जैसी जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।
ये भी पढ़ें:Aligarh News: अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने का प्रस्ताव पास,जानें नाम बदलने का इतिहास
हिंदुत्व का पोस्टर बॉय बन चुके हैं योगी
जनता के बीच योगी की बढ़ती लोकप्रियता के कारण पार्टी ने मुख्यत: उन विधानसभा क्षेत्रों में उनकी रैलियों और जन सम्मेलनों का आयोजन किया है जहां कांग्रेस भी अपनी पूरी दावेदारी के साथ मैदान पर उतरी है. हाल ही में मुख्यमंत्री योगी ने राजस्थान में अपने चुनावी दौरे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए उनकी सरकार को हिंदू विरोधी और अपराधियों को शरण देने वाली कहा. योगी आदित्यनाथ की छवि एक कट्टर हिंदूवादी नेता के रूप में भी मानी जाती है.
छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश में योगी करेंगे रैली
छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश में भी मुख्यमंत्री योगी की भूमिका काफी महत्वपूर्ण बताई जा रही है, 4 और 5 नवंबर को छत्तीसगढ़ में होने वाले उनके दो दिवसीय दौरे में भी पार्टी ने उन पर काफी विश्वास जताया है. इन राज्यों में योगी आदित्यनाथ की रैलियां की डिमांड अमित शाह के बाद सबसे ज्यादा की जा रही है.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें