MP Assembly Election 2023: काफी दिनों से जारी चर्चाओं के बीच आखिरकार कांग्रेस ने नवरात्रि के पहले दिन यानी आज मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा प्रत्याशियों की घोषणा मध्य प्रदेश (144) के लिए की गई है. वहीं छत्तीसगढ़ के लिए 30 प्रत्याशियों की घोषणा हुई है और तेलंगाना में पार्टी ने 55 विधानसभा उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं.
- मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा से फिर एक बार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को प्रत्याशी बनाया गया है.
- वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह को राघोगढ़ से फिर प्रत्याशी बनाया गया है वर्तमान में राघोगढ़ से जयवर्धन सिंह ही विधायक हैं.दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह को चाचौड़ा से उम्मीदवार घोषित किया गया है.
- बीजेपी सरकार का बड़ा चेहरा रहे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के सामने कांग्रेस ने बीजेपी से हाल ही में आए अवधेश नायक को अपना प्रत्याशी बनाया है.
ये भी पढ़ें :IRCTC कम खर्चे में दार्जिलिंग,सिक्किम और गंगटोक घूमने का दे रहा मौका,तुरंत पढ़ें पूरी डिटेल
- वहीं सिंधिया खेमे के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने नीरज शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है.
- पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू की पुत्री रीना बोसी को मंत्री तुलसीराम सिलावट के सामने कांग्रेस ने टिकट दिया है.
- मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का चर्चित चेहरा राऊ से विधायक जीतू पटवारी को फिर एक बार पार्टी ने अपना इसी सीट से प्रत्याशी बनाया है.
- केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को पटखनी देने के लिए कांग्रेस ने नरसिंहपुर से लखन सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस के पटेल उम्मीदवार को उतारे जाने के बाद प्रहलाद सिंह पटेल की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं.
- बीजेपी के बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय के सामने इंदौर एक विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक संजय शुक्ला पर ही कांग्रेस ने भरोसा जताया है.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें