CM Nitish Kumar on Cast Reservation: बिहार में हाल ही में हुई जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट को मंगलवार को विधानसभा में सरकार द्वारा पेश किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनगणना पर चर्चा के दौरान बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि बिहार में आरक्षण की सीमा को बढ़ाकर 75% किया जाएगा.
इसी सत्र में करना चाहते हैं बदलाव
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरक्षण को बढ़ाने का प्रस्ताव रखते हुए कहा है कि अब आरक्षण को 50% से बढ़कर 75% किया जाएगा. इसमें 10% ईडब्ल्यूएस कोटा भी शामिल होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि हम इसी सत्र में बदलाव करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें:Rajasthan Election: आरएलपी ने पांचवी सूची की जारी,इतनी सीटों पर उतारे प्रत्याशी,भाजपा-कांग्रेस की बढ़ी टेंशन
इन वर्गों का बढ़ाया जाएगा आरक्षण
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुताबिक अनुसूचित जाति को फिलहाल 16% आरक्षण मिल रहा है जिसे बढ़कर 20% किया जाएगा.
- वहीं अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को 1 प्रतिशत से बढ़ाकर द2 प्रतिशत किया जाएगा
- पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को 43% किया जाएगा.
- ईडब्ल्यूएस के लिए 10% आरक्षण यथावत रहेगा उसे ना घटाया जाएगा ना बढ़ाया जाएगा.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें