Budget 2023 New Tax Slab: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि बड़े लंबे समय बाद आयकर में बदलाव की इच्छा रखने वाले लोगों की उम्मीदों को सरकार ने पूरा किया है. कर व्यवस्था में सरकार द्वारा बड़े बदलाव के बाद देश के करोड़ों आयकर दाताओं को बहुत बड़ी राहत मिलेगी.वित्त मंत्री द्वारा बजट की महत्वपूर्ण घोषणाओं से आम आदमी को क्या फायदा होगा, आइए आपको बताते हैं.
टैक्स सिस्टम में हुआ है ये बदलाव
आपको बता दें कि पहले की कर व्यवस्था के अनुसार 5 लाख तक कोई टैक्स नहीं लगता था. लेकिन बजट की घोषणा के बाद 5 लाख की सीमा को बढ़ाकर अब 7 लाख रुपए कर दिया गया है. यानी अब 7 लाख रुपए कमाने वालों को कोई भी टैक्स नहीं देना पड़ेगा.
अब 7 लाख से ऊपर 3 से 6 लाख तक की आय पर 5 प्रतिशत,6 से 9 लाख तक की आय पर 10 प्रतिशत, 9 से 12 लाख तक की आय पर 15 प्रतिशत,12 से 15 लाख तक की आय पर 20 प्रतिशत, 15 लाख से ज्यादा की आय पर 30 प्रतिशत का टैक्स लगेगा.
2014 में हुआ था टैक्स सिस्टम में बदलाव
बता दे आज से पहले वर्ष 2014 में टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया था.9 साल बाद अब मोदी सरकार ने कर व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है. वित्त मंत्री के अनुसार टैक्स देने वाले लोगों को सरकार के इस बदलाव के बाद प्रोत्साहन मिलेगा और 7 लाख तक कमाने वाले करोड़ों लोगों को टैक्स नहीं देना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: Budget 2023: देश में अब इन चीजों पर बढ़ेगी महंगाई,LED टीवी,स्मार्टफोन होंगे सस्ते,पढ़ें डिटेल