Site icon Bloggistan

Budget 2023: 7 लाख से ऊपर कमाने वालों को अब कितना देना पड़ेगा टैक्स,आसान भाषा में समझिए पूरा गणित

Government Scheme

Image credit(File)

Budget 2023 New Tax Slab: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि बड़े लंबे समय बाद आयकर में बदलाव की इच्छा रखने वाले लोगों की उम्मीदों को सरकार ने पूरा किया है. कर व्यवस्था में सरकार द्वारा बड़े बदलाव के बाद देश के करोड़ों आयकर दाताओं को बहुत बड़ी राहत मिलेगी.वित्त मंत्री द्वारा बजट की महत्वपूर्ण घोषणाओं से आम आदमी को क्या फायदा होगा, आइए आपको बताते हैं.

Budget

टैक्स सिस्टम में हुआ है ये बदलाव

आपको बता दें कि पहले की कर व्यवस्था के अनुसार 5 लाख तक कोई टैक्स नहीं लगता था. लेकिन बजट की घोषणा के बाद 5 लाख की सीमा को बढ़ाकर अब 7 लाख रुपए कर दिया गया है. यानी अब 7 लाख रुपए कमाने वालों को कोई भी टैक्स नहीं देना पड़ेगा.

अब 7 लाख से ऊपर 3 से 6 लाख तक की आय पर 5 प्रतिशत,6 से 9 लाख तक की आय पर 10 प्रतिशत, 9 से 12 लाख तक की आय पर 15 प्रतिशत,12 से 15 लाख तक की आय पर 20 प्रतिशत, 15 लाख से ज्यादा की आय पर 30 प्रतिशत का टैक्स लगेगा.

2014 में हुआ था टैक्स सिस्टम में बदलाव

बता दे आज से पहले वर्ष 2014 में टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया था.9 साल बाद अब मोदी सरकार ने कर व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है. वित्त मंत्री के अनुसार टैक्स देने वाले लोगों को सरकार के इस बदलाव के बाद प्रोत्साहन मिलेगा और 7 लाख तक कमाने वाले करोड़ों लोगों को टैक्स नहीं देना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: Budget 2023: देश में अब इन चीजों पर बढ़ेगी महंगाई,LED टीवी,स्मार्टफोन होंगे सस्ते,पढ़ें डिटेल

Exit mobile version