AIADMK BJP breaks alliance: लोकसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी की एक बड़ी सहयोगी पार्टी अन्नादुरक ने भाजपा के खिलाफ एक बड़ा फैसला लेते हुए उसे अपना गठबंधन तोड़ लिया है. गठबंधन तोड़ने की चर्चाएं पिछले कुछ दिनों से चल रही थी लेकिन आज आधिकारिक तौर पर अन्नाद्रमुक और बीजेपी के रास्ते अलग-अलग हो गए हैं. आइए इस बारे में आपको विस्तार से जानकारी बताते हैं.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई पर लगाए ये आरोप
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पार्टी के नेताओं द्वारा आयोजित एक बड़ी बैठक के बाद अन्नाद्रमुक के नेताओं ने गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया है.अन्नाद्रमुक का आरोप है कि तमिलनाडु के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई के द्वारा पिछले कुछ समय से तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री सहित पार्टी के कई नेताओं पर विवादास्पद टिप्पणियां की हैं इसके साथ ही पार्टी नेताओं ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई द्वारा हिंदू धर्म का भी अपमान किया गया था. इन्हीं सभी वजहों के कारण अन्नाद्रमुक ने भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन तोड़ने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़े: अब घर से साथ लाना होगा खाना,Indian Railways ने वंदे भारत ट्रेनों के अंदर पैक्ड फूड किया बंद
पार्टी अकेले लड़ेगी राज्य में चुनाव
बता दें हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में एनडीए की हुई बैठक में पार्टी के बड़े नेता शामिल हुए थे तब ऐसी कोई संभावना नहीं थी कि पार्टी बीजेपी से गठबंधन तोड़ेगी.अन्नाद्रमुक नेताओं ने कहा है कि हम पूरे राज्य में अब अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें